Logo
Delhi Electricity Demand: दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच बिजली की मांग ने भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिल्ली के इतिहास में पहली बार बिजली खपत का आंकड़ा 8600 मेगावाट को पार कर गया है।

Delhi Electricity Demand: दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी और चढ़ते पारे के साथ बिजली की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। दिल्ली के इतिहास में पहली बार बिजली की मांग 8500 मेगावाट के पार पहुंच गई है। इसके साथ ही दिल्ली में बिजली की मांग से अब तक के सारे रिकॉर्ड भी टूट गए हैं।

दिल्ली में बिजली की मांग ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

दिल्ली में पड़ रही इस सीजन में भीषण गर्मी के बीच बिजली खपत का आंकड़ा 8500 मेगावाट के आंकड़े को भी पार कर गया है। स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर दिल्ली (SLDC) पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार, आज मंगलवार को दोपहर 3.22 बजे दिल्ली में बिजली की खपत 8647 मेगावाट पर पहुंच गई। एसएलडीसी के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार रात 11.38 बजे बिजली की खपत 8236 मेगावाट पर पहुंची थी।

8302 मेगावाट का बनाया था रिकॉर्ड

इससे पहले 29 मई, 2024 को दिल्ली में पहली बार ऑल टाइम नया ऐतिहासिक रिकॉर्ड 8302 मेगावाट खपत बनाया था। इसके दूसरे दिन 31 मई, 2024 को दिल्ली को मांग का आंकड़ा फिर बढ़कर 8032 मेगावाट पहुंच गया, जबकि दिल्ली के इतिहास में पहली बार 22 मई, 2024 को राजधानी वालों ने 8 हजार मेगावाट बिजली की खपत का रिकॉर्ड दर्ज किया था।

बता दें कि निजी बिजली आपूर्ति कंपनियों बीएसईएस और टाटा पावर डीडीएल का दावा है कि अत्यधिक मांग के बावजूद बिजली आपूर्ति निर्बाध बनी रही। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि कहीं-कहीं अचानक आने वाली खराबी को दूर करने के लिए बिजली एक तय समय के लिए बंद हो सकती है, लेकिन कहीं भी बिजली की कमी के चलते कटौती करने की जरूरत नहीं है।

5379487