Delhi Electricity and Water Issue: दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की सरकार दूषित पेयजल सप्लाई, यमुना प्रदूषण और टूटी सड़कें जैसे मुद्दों पर घिरती थी, वहीं अब आम आदमी पार्टी इन्हीं मुद्दों पर दिल्ली बीजेपी की सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है। नेता प्रतिपक्ष आतिशी लगातार बीजेपी पर आरोप लगा रही है कि बिजली और पानी की व्यवस्था को बीजेपी ने चौपट कर दिया है। खास बात है कि कुछ लोग इस मुद्दे पर आप का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे नौटंकी भी बता रहे हैं। आज बिजली कटों से परेशान लोगों की प्रतिक्रियाओं की सोशल मीडिया पर बाढ़ सी आ गई है। 

सोशल मीडिया पर अतुल कृष्णन नामक यूजर ने लिखा कि दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 22 में कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है। इस पर आप नेताओं ने इस ट्वीट को रिट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला। वहीं, लोगों ने अपने-अपने इलाकों की फोटो और वीडियो शेयर कर बिजली कटौती की जानकारी दे रहे हैं। विपक्षी नेता आतिशी इन पोस्ट्स को अपने अकाउंट से शेयर कर भाजपा पर हमलवार हो रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स के अनुसार, उत्तम नगर, जीवन पार्क, दिलशाद गार्डन, नजफगढ़, जंगपुरा, द्वारका, समेत कई इलाकों में बिजली कटौती की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 

दिल्ली के इन इलाकों में बिजली कटौती को लेकर आतिशी ने भाजपा पर साधा निशाना।

बिजली की कटौती की वजह

बिजली की कटौती को लेकर आशीष सूद ने विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा 'आम आदमी पार्टी शांति भंग करने के लिए साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोग फर्जी अकाउंट से सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल रहे हैं। पिछले 10 सालों में 2.72 लाख बार बिजली काटी गई है।' मंत्री ने बताया कि 'आने वाली गर्मियों को ध्यान में रखते हुए बिजली नेटवर्क को दुरुस्त करने और ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने के लिए कुछ इलाकों में बिजली की कटौती की जा रही है।

हालांकि विपक्षी पार्टी भ्रम फैलाकर इस काम को रोकने की कोशिश कर रही है।' ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि ऊर्जा मंत्री के कार्यालय में 24 घंटे काम करने वाला कंट्रोल रूम बनाया गया है। अगर किसी भी जगह पर बिजली की कटौती होती है, तो वो अपनी शिकायत दे सकता है।  

बिजली काटने वाली कंपनियों पर लगेगा जुर्माना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने बिजली कंपनियों को बिजली उपभोक्ता अधिकार अधिनियम 2020 के तहत 24 घंटे बिजली देने का निर्देश दिया है। अगर कोई कंपनी इन निर्देशों का पालन नहीं करती है, तो उन्हें 10 रुपए प्रति किलोवाट के हिसाब से जुर्माना देना पड़ता है। हालांकि आम आदमी पार्टी की तरफ से ये योजना लागू नहीं की गई थी। उन्होंने ये योजना लागू क्यों नहीं की थी, इसकी जांच की जाएगी। 

रोहिणी में पानी की समस्या

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक पोस्ट शेयर करते हुए दिल्ली में पानी की परेशानी को लेकर भाजपा सरकार पर हमला साधा है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि दिल्ली में लोगों को जगह-जगह पानी की किल्लत भी होगी, अभी तो इन्हें 1 महीना ही हुआ है। दरअसल पोस्ट में लिखा हुआ था कि दिल्ली के रोहिणी इलाके में पानी की समस्या हो रही है।

पानी की समस्या को लेकर केजरीवाल ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना।

आखिरी बार 30 मार्च को पानी आया था। 3 अप्रैल से फिर से पानी की सप्लाई शुरू की जाएगी। दिल्ली जल बोर्ड 1916 की तरफ से शिकायतों के बावजूद समाधान नहीं मिला, जिसके कारण जल समकट और गहरा गया। 3 अप्रैल को पानी की समस्या का समाधान होने की उम्मीद है।  

ये भी पढ़ें: मोमबत्ती की रोशनी से 'सियासत' रोशन: दिल्ली विधानसभा में आज गूंजेगा पावर कट का मुद्दा, आतिशी का ऐलान