Suicide attempt At Mayur Vihar Metro Station: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 मेट्रो स्टेशन से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सोमवार को दोपहर के समय एक शख्स मेट्रो स्टेशन से नीचे कूद गया, लेकिन उससे पहले वह करीब 1 घंटे तक स्टेशन की रेलिंग पकड़कर लटका रहा। हालांकि उसके छलांग लगाने से पहले पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस काफी देर तक उसे समझाती रही, लेकिन वह नहीं माना और बिल्डिंग से नीचे छलांग लगा दी। इसके बाद उसे घायल अवस्था में तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और शख्स की पहचान जानने की कोशिश कर रही है।
आत्महत्या करने के लिए शख्स पहुंचा था मेट्रो स्टेशन
शुरुआती जांच में पता चला है कि वह शख्स सुसाइड करने के मकसद से ही मेट्रो स्टेशन के अंदर गया था। वहां पर उसने नीचे कूदने के लिए छलांग लगाई, लेकिन वह मेट्रो स्टेशन की रेलिंग पकड़कर लटक गया। इसके बाद वह करीब 1 घंटे तक उसी हालत में लटका रहा, जिसके बाद उसने नीचे छलांग लगा दी या फिर यूं कहें कि उसका हाथ छूट गया।
Mayur Vihar, Delhi A man jumped from the metro station building #BREAKING pic.twitter.com/OJgOCsOmjD
— Tushar Jadon (@charming_mutant) April 7, 2025
मौके पर पहुंची पुलिस उसे बहुत देर तक समझाने की कोशिश करती रही कि वह नीचे ने कूदे, लेकिन उसने एक भी बात नहीं मानी। बता दें कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उस शख्स ने किस वजह से आत्महत्या करने का प्रयास किया और उसके पीछे कौन जिम्मेदार हैं। फिलहाल पुलिस उसकी पहचान जानने की कोशिश कर रही है।
मौके पर जमा हुई लोगों की भीड़
इस दौरान रेलिंग से लटकते हुए शख्स को देखने के लिए मौके पर काफी ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो गई। वहां पर मौजूद लोग इस घटना को वीडियो बनाते हुए दिखाई दिए। वहीं, पुलिस लोगों से अपील कर रही थी कि मौके पर भीड़ जमा न करें। इसी दौरान रेलिंग से लटक रहे शख्स ने बिल्डिंग से नीचे छलांग लगा दी। इसके बाद तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Delhi Metro New Corridor: दिल्ली के इन हिस्सों में दौड़ेगी भारत की पहली 3 कोच वाली मेट्रो, देखें रूट