Diwali Celebration: दिवाली के त्योहार को देखते हुए दिल्ली दमकल विभाग ने आग से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस बार दिवाली पर 640 नए फायर ऑपरेटर और क्विक रिस्पॉन्स टीमें संकरी गलियों और बड़ी आग की घटनाओं से निपटने के लिए तैनात रहेंगी। इसके अलावा, दमकल विभाग ड्रोन का भी इस्तेमाल कर आग की घटनाओं पर नजर रखेगा।
क्विक रिस्पॉन्स टीम और नए फायर ऑपरेटर होंगे तैनात
हाल ही में प्रशिक्षण पूरा करने वाले 640 नए फायर ऑपरेटर इस दिवाली पर पहली बार ड्यूटी पर होंगे। इसके अलावा, दमकल विभाग ने क्विक रिस्पॉन्स टीमें भी बनाई हैं। इन टीमों में लगभग 10 फायर ऑपरेटर होंगे और इनके पास आग बुझाने के सभी आधुनिक उपकरण होंगे। संकरी गलियों और बड़ी आग की घटनाओं पर ये टीमें तुरंत मौके पर पहुंचेंगी।
दिवाली के दौरान ड्रोन से की जाएगी निगरानी
दिवाली के दौरान आग की बड़ी घटनाओं पर नजर रखने के लिए दमकल विभाग ड्रोन का भी इस्तेमाल करेगा। ड्रोन की मदद से आग लगने की घटनाओं का शीघ्र पता लगाया जा सकेगा और दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा जा सकेगादिवाली के दिन 31 अक्टूबर को 23 जगहों पर और 1 नवंबर को 39 जगहों पर दमकल केंद्रों के अलावा आग बुझाने वाली गाड़ियों के साथ ही 'रोबोट', 'चैंपियन योद्धा', मोटरसाइकिल (बैग-पैक), क्यूआरटी और मिस्ट फायर सप्रेशन सिस्टम के साथ दमकलकर्मी तैनात रहेंगे।
आग लगने की इन संभावित जगहों की हुई पहचान
दिल्ली दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सभी फायर फाइटर्स की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और दिवाली पर करीब साढ़े तीन हजार जवान 300 से ज्यादा दमकल की गाड़ियों के साथ पूरी तरह तैयार रहेंगे। इसके साथ ही दमकल विभाग ने आग लगने की संभावित जगहों की पहचान भी की है, जिनमें बारा टूटी चौक, लाजपत नगर, महरौली, और गाजीपुर जैसी प्रमुख मार्केट्स शामिल हैं।
सावधानी के लिए लोगों से की गई अपील
क्यूआरटी टीमें विशेष रूप से कनॉट प्लेस, सफदरजंग और लक्ष्मी नगर में तैनात की जाएंगी। वहीं, लोगों से की गई अपील में कहा गया है कि वे दीयों और कैंडल जलाते समय सावधानी बरतें, जैसे कॉटन के कपड़े पहनें और जलती सामग्री के पास पानी का एक छोटा टैंक रखें, ताकि आग लगने पर तुरंत बुझाया जा सके।