Delhi Crime News: 17 फरवरी 2025 की सुबह 9.08 मिनट पर दिल्ली की गोकलपुरी पुलिस को एक महिला पर हमले की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन लोगों ने आनन-फानन में उसे पहले ही अस्पताल पहुंचा दिया था। पुलिस अस्पताल पहुंची, जहां पता चला कि महिला ने दम तोड़ दिया है। डॉक्टरों ने बताया कि महिला के पेट में चाकू के गहरे घाव थे, जिसके कारण उसकी मौत हुई है। इसके बाद महिला की मां और उसकी बहन ने मृतका के पति पर हत्या के आरोप लगाए। इसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी की जांच शुरू कर, आरोपी को ढूंढ निकाला। 

दिल्ली पुलिस ने सुलझाई गुत्थी 

दिल्ली पुलिस के अनुसार, नाला रोड जोहरीपुर पुलिया के पास सड़क सड़क पर एक महिला का शव मिला था। इस हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया गया है। महिला के पति ने ही 17 फरवरी की तड़के सुबह अपनी पत्नी जान से मारने की नियत से उस पर हमला किया था। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके कब्जे से हत्या की वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू और मृतका का मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के गोकलपुरी में बीच सड़क पर महिला की हत्या: पति ने चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट, तलाक लेना चाहती थी महिला

स्पेशल टीम बनाकर पति को किया गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को समझते हुए गोकलपुरी थाने के एसएचओ प्रवीन कुमार ने एक स्पेशल टीम बनाई और मामले की गहनता से छानबीन शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय मुखबिरों से जानकारी निकाली। मुखबिर की जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान हर्ष गोयल के रूप में हुई है। हर्ष मृतका का पति निकला, उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपनी पत्नी की हत्या की बात कबूली। 

पूछताछ में कबूला सच

उसने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका अपनी पत्नी के साथ काफी समय से विवाद चल रहा था। पत्नी उसे तलाक देना चाहती थी, जिसके कारण उसने पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस जांच में ये भी पता चला कि आरोपी हर्ष गोयल पहले भी तमिलनाडु में NDPS एक्ट के तहत दो मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। 

ये भी पढ़ें: आयुष्मान योजना और कैग रिपोर्ट: दिल्ली में सरकार बनते ही BJP ने पूरे किए 2 वादे; जानें CM रेखा गुप्ता के मुख्य फैसले