Delhi Anganwadi: दिल्ली के आंगनवाड़ी केंद्रों को स्कूलों में शिफ्ट करने की योजना बनाई गई है। दिल्ली सरकार ने शिक्षा और पोषण को नया आधार देने के लिए ये कदम उठाया है। सरकार ने बच्चों को बेहतर सुविधाएं और संरचना देने के उद्देश्य से ये कदम उठाया है। महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, आने वाले तीन महीनों में लगभग 1000 आंगनवाड़ी केंद्रों को स्कूलों, एमसीडी स्कूलों और दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (DUSIB) के स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा।
पोषण 2.0 योजना के तहत होंगे ये बदलाव
दिल्ली सरकार का कहना है कि पोषण 2.0 योजना के तहत ये बदलाव किए जा रहे हैं। आंगनवाड़ी केंद्रों को 'सक्षम आंगनवाड़ी' बनाया जाएगा। ये योजना बच्चों के संपूर्ण विकास पर केंद्रित होगी। इस योजना के तहत बच्चों को बेहतर पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य और देखभाल का माहौल मिलेगा।
ये भी पढ़ें: ऑड ईवन पर 53 करोड़ खर्च, नहीं मिला फायदा: वायु प्रदूषण पर कैग रिपोर्ट पेश, बीजेपी का केजरीवाल पर तीखा प्रहार
एशियाई विकास बैंक द्वारा दी जाएगी वित्तीय सहायता
दिल्ली सरकार ने वित्तीय सहायता के लिए एशियाई विकास बैंक के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की योजना बनाई है। इसके जरिए आंगनवाड़ी केंद्रों के बुनियादी ढांचे को विकसित करने में मदद मिलेगी।
महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से दी गई जानकारी
महिला एवं बाल विकास विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत प्राथमिक रूप से 153 एमसीडी स्कूलों को आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए चुना गया है। इसके बाद अन्य स्कूलों की पहचान कर आंगनवाड़ी केंद्रों को पास के उन स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा। 'पोषण 2.0 योजना' के तहत बच्चों को बेहतर कक्षाएं, साफ-सुथरा वातावरण और दूसरी जरूरी सुविधाएं दी जाएंगी। हालांकि वर्तमान में चल रहे अधिकतर आंगनवाड़ी केंद्र किराए के भवनों में चल रहे हैं। ऐसे में बच्चों को खुला वातावरण दे पाना मुश्किल होता है। इसके लिए सरकार ने पर्मानेंट उपाय निकालने के लिए ये कदम उठाया है।
ये भी पढ़ें: बिजली-पानी संकट... आप और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी, यूजर्स भी आमने-सामने