Delhi Jal Board: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलीपुर में जल बोर्ड की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल, अलीपुर में सीवर के नए पाइपलाइन के लिए खुदाई का काम चल रहा है। इसमें गिरने से 35 साल के एक युवक की मौत हो गई है। युवक के परिजनों का कहना है कि दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही के वजह से ये हादसा हुआ। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची अलीपुर थाना पुलिस ने शव को BJRM अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। इसके साथ ही परिजनों के शिकायत के बाद पुलिस ने वर्क एजेंसी के खिलाफ FIR  दर्ज कर ली है।

लोगों का आरोप- कोई भी बैरिकेडिंग नहीं थी

जानकारी के मुताबिक अलीपुर में जल बोर्ड के अधिकारियों ने बीच गली में एक 10 फुट गहरा गड्ढा खोदकर उसमें लोहे का फ्रेम फंसा कर उसे खुला ही छोड़ दिया। गली के लोगों का आरोप है कि सेफ्टी के लिहाज से वहां कोई भी बैरिकेडिंग नहीं की गई। इसके बाद युवक वहां से गुजर रहा था। तभी उसका पैर फिसल गया और वह गड्ढे में जा गिरा। इस दौरान उसे गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी।

MCD के मलेरिया विभाग में तैनात था रमेश

जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। इसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। युवक का नाम रमेश है। वह MCD में मलेरिया विभाग में कर्मचारी थे। रात के समय 40 वर्षीय रमेशचंद ड्यूटी से काम करके घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया। रमेश की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

सीवरेज पाइपलाइन डालने का चल रहा काम 

बता दें दिल्ली सरकार की तरफ से जगह-जगह जल बोर्ड द्वारा सीवरेज पाइपलाइन डालने का कार्य चल रहा है। रमजानपुर गांव से होते हुए यह कार्य मोहम्मदपुर गांव तक पहुंचा। वहीं गांव की मुख्य रास्ते पर जल बोर्ड के अधिकारियों द्वारा सीवरेज पाइपलाइन डालने की खुदाई कराई गई। जहां जल बोर्ड की लापरवाही देखने को मिली। इसके चलते एक परिवार ने अपने एक सदस्य को खो दिया।

ये भी पढ़ें:- OTS Scheme: दिल्ली में पानी के बिल पर सियासत गरम, एलजी और बीजेपी के खिलाफ AAP का हल्ला बोल