Delhi Jal Board: आने वाले दो दिन दिल्ली के दो दर्जन से ज्यादा इलाके के लोगों के लिए मुसीबत भरे रहने वाले हैं। इन इलाकों में पानी का संकट गहरा सकता है। दिल्ली जल बोर्ड ने सूचना देते हुए बताया कि जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की सफाई के कारण कुछ इलाकों में जलापूर्ति बंद रहेगी। हालांकि दिल्ली जल बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कहा कि लोग जल बोर्ड के कंट्रोल रूम या हेल्पलाइन नंबर 1916 पर कॉल करके पानी के टैंकर मंगवा सकते हैं। 

कब रहेगी पानी की किल्लत

बता दें कि दिल्लीवालों को दो दिन पानी के संकट से जूझना पड़ेगा क्योंकि इस समय जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की सालाना सफाई की जाएगी। इसके कारण कुछ इलाकों में 22 जनवरी (बुधवार) और कुछ इलाकों में 23 जनवरी (गुरुवार) को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। सफाई के बाद शुक्रवार को पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी। 

ये भी पढ़ें: Delhi Jal Board: दिल्ली में कल इन इलाकों में नहीं आएगी पानी, जल बोर्ड ने पेयजल किल्लत की वजह बताई

बुधवार को इन इलाकों में होगी पानी की दिक्कत

दिल्ली जल बोर्ड का कहना है कि सालाना सफाई कार्यों के कारण बुधवार (22 जनवरी) को बुराड़ी, मुखर्जी नगर, सुभाष नगर, बेरिवाला बाग, हरित विहार, जगतपुरी, मुकुंदपुर, कमल विहार, नत्थूपुरा, संतनगर और इसके आसपास के इलाकों में पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। 

गुरुवार को इस इलाके के लोग पानी की दिक्कत का करेंगे सामना

इसके अलावा गुरुवार (23 जनवरी) को मोहन नगर यूजीआर से जुड़े इलाकों में पानी की किल्लत होगी। इनमें विपिन गार्डन, विपिन गार्डन एक्सटेंशन, भगवती गार्डन एक्सटेंशन, शीशा गार्डन रोड, जैन रोड, दीवान एस्टेट, लक्ष्मी विहार, सैनिक विहार, सैनिक एन्क्लेव, सीमा पार्क एक्सटेंशन, बी-ब्लॉक पीपल रोड, सी ब्लॉक रामा पार्क और इनके आसपास के इलाके के लोगों को पानी की दिक्कत झेलनी पड़ेगी। 

ये भी पढ़ें: आतिशी के खिलाफ PIL खारिज, मनीष सिसोदिया के परिवार को बंगला सबलेट करने का था आरोप