Death Due To Electric Shock: दिल्ली में पिछले कई दिनों से बारिश के कारण तौबा-तौबा हो रहा है। घंटे भर की बारिश के बाद ही राजधानी का हाल कुछ ऐसा हो जाता है, जैसे बाढ़ आ गई हो, सोचिए अगर लगातार बारिश हो, तो इससे दिल्ली का हाल क्या होगा। कल से ही दिल्ली में हो रही बारिश ने ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है। दिल्ली की बारिश और जलभराव ने पहले भी कई जान लिए हैं, कल भी जलभराव के कारण पोल में करंट आ गया और उसमें सटने से एक रिक्शा चालक की जान चली गई।
डॉक्टर ने किया मृत घोषित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला दिल्ली के करोल बाग का है। यहां के नाई वालान इलाके में मंगलवार देर शाम लगातार हो रही बारिश के कारण पानी भर गया और इससे पोल में करंट उतर आया। इस बीच मदन लाल नाम का शख्स किसी तरह इस पोल से सट गया और करंट लग गया। उन्हें जब आसपास के लोगों ने देखा, तो फौरन अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यूपी के बहराइच का रहने वाला था शख्स
हादसे के शिकार हुए मदन लाल उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला था। वह दिल्ली के बदरपुर में रहता था और रिक्शा चलाने का काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजधानी में बारिश के कारण करंट और करंट के कारण मौत का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी पटेल नगर में बारिश के बाग पोल में करंट आने से एक यूपीएससी छात्र की मौत हो गई थी।
26 वर्षीय मृतक छात्र नीलेश रॉय यूपी के गाजीपुर का रहने वाला था। वह पटेल नगर में रहकर सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा था। दोपहर को जब छात्र चाय पीकर अपने रूम वापस लौट रहा था, तभी गली के गेट के बाहर पानी भरा था और गेट में करंट था। युवक उस करंट की चपेट में आया और उसकी मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें:- IMD ने जारी किया अलर्ट, अगले 4 दिनों तक कुछ ऐसा रहेगा दिल्ली का मौसम, अब तक 56 फीसदी से अधिक बारिश