Logo
Delhi News: दिल्ली के एलजी ने कई नई जमीनों पर बिजली कनेक्शन देने को मंजूरी दे दी है। इससे लाखों लोगों को राहत मिलने वाली है।

Delhi News: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली वालों को बड़ी सौगात दी है। दिल्ली के 105 गावों और 567 कॉलोनियों को नया बिजली कनेक्शन मिलने वाला है। एलजी विनय कुमार सक्सेना के आदेश पर डीडीए ने बिजली कंपनियों को भी आदेश जारी कर दिया है। यह कनेक्शन शहरीकृत गांवों के विकास क्षेत्र के अलावा नियमित की गई कई कॉलोनियों में पहुंचाए जाएंगे।

एलजी ने सांसदों और विधायकों को दिया आदेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली एलजी को इस संबंध में दिल्ली के सभी सांसदों, विधायकों और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों की ओर से ज्ञापन देते हुए बिजली कनेक्शन की मांग की गई थी। ज्ञापन मिलने के बाद एलजी ने इन क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान भी हजारों लोगों ने एलजी से मुलाकात कर बिजली कनेक्शन की मांग की थी, जिसके बाद एलजी ने डीडीए के माध्यम से बिजली कंपनियों को आदेश जारी कर दिया है।

किन जमीनों पर दी जाएगी बिजली कनेक्शन

एलजी के इस फैसले के बाद लाखों लोगों को राहत मिलने वाली है। राजस्व विभाग ने इसको लेकर कहा कि 20 सूत्री कार्यक्रम के तहत जिन लोगों के पास अपनी जमीन नहीं है, उन्हें भी आवंटित भूमि में सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा लैंड पूलिंग क्षेत्र में आने वाले भूमिहीन लोगों को आवंटित जमीन पर बिजली कनेक्शन मिलेगा। गौरतलब है कि डीडीए उन जमीनों पर कनेक्शन देने जा रही है, जहां डीडीए या किसी दूसरी एजेंसी द्वारा एनओसी जारी किया जा चुका है। या फिर उस स्थान पर किसी सरकारी एजेंसी को विकास कार्य करने के लिए मंजूरी मिली है।

ये भी पढ़ें:- Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल लगाएंगे 'जनता की अदालत', 6 अक्टूबर को छत्रसाल स्टेडियम में होगा आयोजन

5379487