Delhi Government Hospital: दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए दिल्ली सरकार के विभिन्न अस्पतालों में उनके रिक्त पदों के अनुसार 232 जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (जीडीएमओ डॉक्टर) की तैनाती को मंजूरी दे दी है। इन सभी डॉक्टरों की नियुक्ति यूपीएससी द्वारा की गई थी। एलजी सक्सेना द्वारा उपराज्यपाल का पदभार संभालने के बाद इन पदों को भरने के ठोस प्रयास शुरू किए गए और दिशा निर्देशों के तहत इन भर्तियों की कार्रवाई शुरू हुई थी।
इन अस्पतालों में होगी तैनाती
बतौर ग्रुप ए अधिकारियों के रूप में नियुक्त इन सभी अधिकारियों की पोस्टिंग एनसीएसएसए के माध्यम से की गई। अब इन्हें लोक नायक जयप्रकाश, राजा हरीश चंद्र, लाल बहादुर शास्त्री और दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों और विभिन्न सीडीएमओ कार्यालयों में तैनात किया जाएगा। आशा की जाती है कि इन नियुक्तियों से स्थायी डॉक्टरों की नियुक्ति में पिछले कई वर्षों से हो रही अत्यधिक देरी और आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा एडहॉक तरीके से संविदा के आधार पर नियुक्तियों पर ध्यान केंद्रित करने से जो स्थिति उत्पन्न हुई थी,उससे राहत मिलेगी।
Delhi LG approves appointment of 232 doctors in government hospitals
— ANI Digital (@ani_digital) November 24, 2024
Read @ANI Story |https://t.co/GdzqaYJy1B#DelhiLG #VKsaxena #GDMOdoctors #delhi pic.twitter.com/qe66HjuPwy
702 कर्मचारियों को बांटा था नियुक्ति पत्र
गौरतलब है कि 2 दिन पहले यानी 22 नवंबर को एलजी ने 702 सरकारी कर्मचारियों को नियुक्त पत्र बांटा था, उस सूची में इन 232 डॉक्टरों का भी नाम शामिल था। इसके अलावा 702 कर्मचारियों में 200 भर्ती शिक्षा विभाग में, 199 भर्तियां प्लानिंग और अन्य एजेंसियों में थी। एलजी ने इस दौरान कहा कि डीएसएसएसबी के अंतर्गत पिछले 2 सालों में 22 हजार भर्तियां की गई हैं। ये भर्तियां पिछले 10 सालों में हुई भर्तियों से भी अधिक है।
ये भी पढ़ें:- Delhi NCR Air Pollution: क्या दिल्ली-एनसीआर में कल से खुलेंगे स्कूल?, प्रदूषण की वजह से बंद है फिजिकल क्लासेस