Logo
Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल आप नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। मामले की अगली सुनवाई 8 मई को होगी

Delhi Liquor Scam Case: दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल आप नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। मनीष सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा की बेंच ने ईडी और सीबीआई को मामले में नोटिस जारी किया है। साथ ही, मामले में अगली सुनवाई 8 मई को होगी। 

कोर्ट ने दी पत्नी से मिलने की इजाजत 

सिसोदिया की तरफ से कहा गया कि मुझे मेरी पत्नी से मिलने के लिए एक दिन की कस्टडी पैरोल दी गई थी। लेकिन, जमानत अर्जी खारिज होने के बाद उसे बंद कर दिया गया था। इसे तब तक जारी रखा जाना चाहिए, जब तक जमानत याचिका लंबित है। मनीष सिसोदिया ने इसी इजाजत को बरकरार रखने के लिए हाईकोर्ट में अलग से आवेदन डाला था। इस पर ईडी ने कोर्ट में कहा कि उन्हें इससे कोई एतराज नहीं है कि सिसोदिया अपनी बीमार पत्नी से मिलें। 

मामले की जांच कर रही एजेंसी के वकील ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा था। ईडी के वकील की ओर से कहा गया कि हमें निर्देश प्राप्त करने के लिए समय दें। इस पर कोर्ट ने कहा है कि हमने सारे निर्देश नहीं पढ़े हैं, इसमें क्या है? वकील ने आगे कहा कि हमें सबूतों का पता लगाने के लिए समय चाहिए। इसके बाद कोर्ट ने अपनी सहमति जताई और कि अब इस मामले में दोपहर 12 बजे के बाद चर्चा शुरू हुई। 

मनीष सिसोदिया डेढ़ साल से जेल में बंद 

दिल्ली शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी, 2023 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने पूर्व उप मुख्यमंत्री को सीबीआई की जांच के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 9 मार्च, 2023 को गिरफ्तार किया। सिसोदिया ने दिल्ली कैबिनेट से 28 फरवरी, 2023 को इस्तीफा दिया था। दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिग मामले में सीबीआई और ईडी कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। 

5379487