Logo
दिल्ली पुलिस को महिपालपुर से सूचना मिली थी कि एक महिला ने सुसाइड कर लिया है। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि यह सुसाइड का नहीं हत्या का मामला है। सच जानने के बाद मृतक के परिजन सकते में हैं।

दिल्ली के महिपालपुर इलाके में रहने वाली एक महिला के सुसाइड मामले में नया मोड़ आ गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि महिला ने सुसाइड नहीं बल्कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आते ही पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार करने में बिल्कुल देरी नहीं की है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पहले आरोपी पति जिस तरह से घड़ियाली आंसू बहा रहा था, उस पर न भरोसा करना मुश्किल होता।अब आरोपी से पूछताछ की तो उसने पूरा सच उगल दिया। 

शराब के नशे में कर दी पत्नी की हत्या
पुलिस के मुताबिक, आरोपी अमित सेहरावत ने बताया कि छह साल पहले उसकी कल्पना से शादी हुई थी। उनका पांच साल का बेटा है। शादी के कुछ समय बाद दोनों में झगड़ा होने लगा। 7 अप्रैल को वे पार्टी में गए थे, जहां उसने ज्यादा शराब पी ली। इस बात पर कल्पना से झगड़ा हुआ। घर आने के बाद भी दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। नशे में उसने पत्नी का गला दबा दिया। जब अहसास हुआ कि वो मर गई है, तो उसने बचने के लिए एक कहानी रच ली। 

पत्नी के शव को फंदे से लटकाया
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी ने अपनी पत्नी के शव को फंदे से लटका दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी ने सुसाइड कर लिया है। संबंधित थाना प्रभारी अरविंद प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही, मामले की जांच शुरू कर दी गई। 

घड़ियाली आंसुओं से पुलिस को गुमराह करने का प्रयास
पुलिस ने मृतका के परिजनों और पड़ोसियों से बातचीत की। परिजनों ने बताया कि दोनों के बीच झगड़े तो होते हैं, लेकिन दहेज या किसी वजह से हत्या जैसी आशंका नहीं लगती है। ऐसे में पुलिस भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी ताकि उसके हिसाब से आगे की जांच दिशा तय हो सके। 11 मार्च को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, जिसके बाद यह पूरा मामला शीशे की तरह साफ हो गया। शुरू में आरोपी पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ पर उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। बहरहाल, आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। 

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल 
घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर, पांच साल के मासूम के सिर से जहां मां का साया उठ गया है, वहीं पिता को अब सलाखों के पीछे रहना पड़ेगा।

5379487