Logo
दिल्ली नगर निगम (MCD) ने राजधानी के 312 प्रमुख बाजारों में रात की सफाई का अभियान शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य बाजारों को साफ-सुथरा रखना और लोगों को स्वच्छ वातावरण प्रदान करना है। MCD के महापौर महेश कुमार खिंची ने यह जानकारी दी।

Delhi MCD night cleaning drive: दिल्ली नगर निगम (MCD) ने राजधानी के 12 जोनों में स्थित 312 बाजारों की सफाई को लेकर एक अहम फैसला लिया है। अब इन बाजारों में हर रात सफाई अभियान चलाया जाएगा। MCD की बैठक के बाद महापौर महेश कुमार खिंची ने इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन बाजारों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे, जो सफाई कार्य की निगरानी करेंगे।  

महापौर महेश खिंची का बड़ा ऐलान

एमसीडी की बैठक के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में महापौर महेश कुमार खिंची ने कहा कि हमने सभी 12 जोनों के डीसी की बैठक बुलाई थी और उन्हें निर्देश दिए हैं कि सभी 312 बाजारों में रोज रात सफाई अभियान चलाया जाए। आम आदमी पार्टी की सरकार ने पहले चांदनी चौक में रात में सफाई का अभियान शुरू किया था, उसी तर्ज पर अब पूरे शहर में यह व्यवस्था लागू की जाएगी।  

नोडल अधिकारियों की होगी नियुक्ति, बाजारों में लगेंगे सूचना बोर्ड

महापौर ने बताया कि सफाई अभियान को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रत्येक बाजार में नोडल अधिकारी तैनात किए जाएंगे। साथ ही, बाजारों में एक सूचना बोर्ड लगाया जाएगा, जिस पर नोडल अधिकारी और सफाईकर्मी का नाम व संपर्क जानकारी अंकित होगी। इससे स्थानीय लोगों को किसी भी सफाई संबंधी समस्या की जानकारी देने में आसानी होगी।  

सख्त निगरानी और जिम्मेदारी तय होगी

एमसीडी के वरिष्ठ निगम पार्षद रविंद्र भारद्वाज ने बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सभी बाजारों में सफाई सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। अगर किसी भी बाजार में सफाई कार्य में लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एमसीडी जनता से भी सहयोग की अपील करती है, ताकि दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के बाजारों में नहीं दिखेगी गंदगी: MCD ने तैयार किया मास्टरप्लान, सभी जोनल के डिप्टी कमिश्नरों को सख्त निर्देश

दिल्ली सरकार की 'स्वच्छ दिल्ली' पहल को मिलेगा बल

यह फैसला आम आदमी पार्टी की सरकार के दिल्ली को स्वच्छ बनाने के वादे के तहत लिया गया है। इससे न केवल बाजारों में गंदगी कम होगी, बल्कि पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उम्मीद की जा रही है कि इस फैसले से दिल्ली के बाजारों की साफ-सफाई व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा और लोगों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा। एमसीडी ने यह भी आश्वासन दिया है कि सफाई अभियान की नियमित रूप से समीक्षा की जाएगी और जनता से प्राप्त फीडबैक के आधार पर आवश्यक सुधार किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Delhi New CM: कौन होगा दिल्ली का नया सीएम? 9 नहीं...रेस में सिर्फ ये 5 नाम! शपथ ग्रहण से पहले मिल गया संकेत

5379487