Delhi Metro: इन दिनों दिल्ली मेट्रो से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। कथित वीडियो जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन की बताई जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवा मेट्रो के एग्जिट गेट को कूदकर बाहर निकल रहे हैं और वहां मौजूद लोग उसकी वीडियो बना रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद DMRC ने बयान जारी किया, जिसमें बताया गया कि ये यात्रियों की क्षणिक प्रतिक्रिया थी और हालात को तुरंत काबू कर लिया गया। 

DMRC ने लिया संज्ञान

इसके बाद डीएमआरसी ने ये भी कहा कि 'इस मामले में संज्ञान लिया गया है क्योंकि ये कानून व्यवस्था का उल्लंघन है। भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, ये सुनिश्चित करने के लिए कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जामा मस्जिज मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंगबाजी करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज की मदद से दिल्ली मेट्रो पुलिस द्वारा लोगों की पहचान की जा रही है।'

बता दें कि वायरल हो रही वीडियो 13 फरवरी की शाम की वायलट लाइन पर स्थित जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन की बताई जा रही है। इसमें कुछ यात्री मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंग करते नजर आ रहे हैं। वो एएफसी (ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन) गेट से कूदकर निकल रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद डीएमआरसी ने इस वीडियो को लेकर सूचित किया कि जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के वायलेट लाइन पर कुछ समय के लिए यात्रियों की अस्थायी भीड़ उमड़ पड़ी थी और अचानक भीड़ उमड़ने के कारण ये यात्रियों की क्षणिक प्रतिक्रिया थी। कुछ यात्री एएफसी गेट को कूदकर बाहर निकल रहे थे। हालांकि सुरक्षाकर्मी और अन्य कर्मचारियों ने लोगों को सलाह दी और स्थिति को नियंत्रण में रखा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली का सीएम बनने के लिए दौड़ जारी, एक नाम सबको चौंका रहा, ज्योतिष भी बोले- इनके सितारे प्रबल