Logo
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब मेट्रो स्टेशन पर उतरकर कैब और रैपिडो बुक करने के लिए इंतजार नहीं करना होगा। DMRC द्वारा लॉन्च किए गए ऐप की मदद से आप मेट्रो में बैठे-बैठे ही बुकिंग कर सकते हैं। 

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो में एक के बाद एक सुविधाएं मुहैया करा रहा है। अब DMRC ने डीएमआरसी सारथी-मोमेंटम 2.0 ऐप की शुरुआत की है, जिसके जरिए दिल्ली मेट्रो टिकट बुक की जा सकती है और साथ ही आप अपनी यात्रा खत्म होने से पहले आखिरी स्टेशन के लिए कैब बुक कर सकते हैं। इस ऐप में आप बाइक, टैक्सी और ऑटो रिक्शा बुक कर सकेंगे। इस ऐप को एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स गूगल प्ले स्टोर और आईफोन यूजर्स ऐप स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं। 

अलग-अलग ऐप से बुकिंग करने का झंझट खत्म

इस ऐप के शुरू होने के बाद अलग-अलग ऐप से बुकिंग करने की जरूरत खत्म हो जाएगी। डीएमआरसी ने ऑटो-पे पेमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड के साथ मिलकर इसकी शुरुआत की है। डीएमआरसी की ये सेवा फर्स्ट और लास्ट माइल कनेक्टिविटी को आसान बनाकर, शहरी परिवहन में बदलाव करने की दिशा में बड़ा कदम है। ये ऐप मेट्रो टिकट और लास्ट माइल ट्रैवल के लिए वन स्टेप सॉल्यूशन देता है। 

ये भी पढ़ें: दिल्लीवासियों को तोहफा: सोनिया विहार इलाके में बनेगा 6 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड, प्रवेश वर्मा ने दी जानकारी

रैपिडो और शीराइड्स के साथ साझेदारी

डीएमआरसी ने इस सेवा के लिए रैपिडो और महिला नेतृत्व वाले स्टार्टअप शीराइड्स के साथ साझेदारी की है। महिला यात्रियों के लिए शीराइड्स बाइक टैक्सी की सेवा प्रदान करेगा। डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास कुमार ने इस सर्विस की जानकारी देते हुए कहा कि 'इस एकीकृत सेवा के साथ हम शहरी आवागमन की सबसे बड़ी चुनौती, फर्स्ट और लास्ट माइल कनेक्टिविटी को हल करने जा रहे हैं। इस ऐप की मदद से यात्रियों को सुलभ और सुविधाजनक यात्रा दी जाएगी।'

ऑटो-पे पेमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड के सीईओ ने दी जानकारी 

वहीं इस मामले में ऑटो-पे पेमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड के सीईओ अनुराग बाजपेयी ने कहा कि 'डीएमआरसी के साथ की गई ये साझेदारी स्मार्ट शहरी गतिशीलता की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिसके जरिए हमने सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने की कोशिश की है।'

ये भी पढ़ें: दिल्ली में आयुष्मान योजना होगी लागू: समझौता ज्ञापन पर होंगे हस्ताक्षर, सबसे पहले इन परिवारों को मिलेगा लाभ

5379487