Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने चरण-4 के तहत जनकपुरी पश्चिम से आर.के. आश्रम कॉरिडोर के 490 मीटर खंड पर चल रहे कार्यों के चलते येलो लाइन पर मेट्रो परिचालन समय (Delhi Metro Timing) में अस्थाई मामूली बदलाव किए गए हैं। डीएमआरसी के अनुसार, समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के तहत 16 और 17 जून, 2024 को अंतिम और पहली ट्रेन के समय में मामूली बदलाव होगा।

येलो लाइन पर मेट्रो के समय में बदलाव

डीएमआरसी के अनुसार, आज रविवार 16 जून, 2024 को अंतिम ट्रेन समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के लिए रात 11 बजे के बजाय रात 10:45 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से समयपुर बादली के लिए अंतिम ट्रेन रात 11 बजे के बजाय रात 9:30 बजे रवाना होगी, जबकि सोमवार 17 जून, 2024 को समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के लिए पहली ट्रेन सेवा सुबह 6 बजे के बजाय सुबह 7 बजे शुरू होगी।

सोमवार 17 जून को सुबह 7 चलेगी मेट्रो

वहीं, 16 जून, 2024 रविवार को रात 11 बजे के बाद और 17 जून सोमवार सुबह 7 बजे से पहले समयपुर बादली और जहांगीरपुरी सेक्शन के बीच कोई ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं होगी। हालांकि, इस अवधि के दौरान जहांगीरपुरी से मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम तक येलो लाइन के शेष प्रमुख सेक्शन पर सामान्य ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।

डीएमआरसी ने यात्रियों से की ये अपील

डीएमआरसी ने बताया कि 16 और 17 जून के गैर-कार्य दिवसों पर देर रात, सुबह के घंटों के दौरान यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए, इस अवधि के दौरान ट्रेनों के गंतव्य और परिवर्तन के लिए संबंधित प्लेटफार्मों के बारे में येलो लाइन पर स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर भी घोषणाएं की जाएंगी। डीएमआरसी हमेशा यात्रियों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। डीएमआरसी ने यात्रियों से अपील की है कि वह परेशानी से बचने के लिए उपरोक्त समय का ख्याल रखकर ही अपनी यात्रा तय करें।