Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के फेस 4 का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। गुरुवार को DMRC ने फेज 4 के विस्तार में उपलब्धि हासिल की। तुगलकाबाद -एयरोसिटी कॉरिडोर पर वसंत कुंज स्टेशन के बीच 1550 मीटर लंबी अंडरग्राउंड सुरंग का निर्माण पूरा कर लिया गया। बता दें कि दिल्ली मेट्रो की गोल्डन लाइन से दिल्ली के लाखों लोगों पर सीधा असर पड़ेगा। जो लोग गुरुग्राम, तुगलकाबाद, संगम विहार, साकेत, एयरोसिटी और वसंत कुंज जैसे इलाकों से सफर करते हैं, उनके लिए यात्रा और सुगम हो जाएगी।
गोल्डन लाइन में होंगे 15 मेट्रो स्टेशन
बता दें कि गोल्डन लाइन दिल्ली मेट्रो की दसवीं लाइन है। इसे दिल्ली की सबसे व्यस्त इलाकों से जोड़ा जाएगा। पहले इसे सिल्वर लाइन कहा जाता था लेकिन जनवरी 2024 में इस गोल्डन लाइन का नाम दे दिया गया। इस लाइन की लंबाई 25.82 किलोमीटर है और इसमें 15 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें प्रमुख स्टेशन तुगलकाबाद, संगम विहार, साकेत-जी ब्लॉक, इग्नू (IGNOU), वसंत कुंज, महिपालपुर, छतरपुर और दिल्ली एयरोसिटी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: नितिन गडकरी से मिले मनजिंदर सिंह सिरसा: एक बड़े प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, दिल्ली को जाम और सड़क हादसे से मिलेगी राहत
इन लोगों को मिलेगी राहत
गोल्डन लाइन से दिल्ली के लाखों लोगों को फायदा होगा। छतरपुर मेट्रो स्टेशन पर इंटरचेंज की सुविधा होगी, जिससे गुरुग्राम जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। गुरुग्राम से एयरपोर्ट या दिल्ली के दक्षिणी इलाकों में सफर करने वालों को भी इस लाइन के बनने से समय की बचत होगी। इसके अलावा गोल्डन लाइन पर जहांगीरपुरी, पुरानी दिल्ली आने-जाने वाले लोगों को भी फायदा होगा। इस लाइन से इसके बनने से बल्लभगढ़ और आईएसबीटी के लोग भी तुगलकाबाद से जुड़ सकेंगे।
कब होगी शुरुआत
बता दें कि गोल्डन लाइन का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 2026 के अंत तक ये लाइन आम लोगों के लिए खोल दी जाएगी। हालांकि अब तक DMRC की तरफ से इस लाइन के शुरू होने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। वहीं DMRC की तरफ से दिल्ली में तीन कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं।
इनमें गोल्डन लाइन, मजलिस पार्क से आरके आश्रम के बीच पिंक लाइन का विस्तार, जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम के बीच मैजेंटा लाइन का विस्तार किया जा रहा है। हालांकि इन तीनों लाइनों का काम पूरा होने के बाद दिल्ली मेट्रो 450 किलोमीटर से भी लंबी मेट्रो लाइन हो जाएगी, जो इसे दुनिया की सबसे बड़ी मेट्रो नेटवर्क में से एक बना देगा।
ये भी पढ़ें:- Delhi Crime Report: वेस्ट पुलिस ने दो माह में दबोचे 61 बदमाश, ऑपरेशन सेल के तहत मिली कामयाबी