Delhi Metro Fight Viral Video: दिल्ली मेट्रो के वीडियो अकसर वायरल होते रहते हैं। कई दफा लोग जानबूझकर कुछ ऐसी हरकत करते हैं, जिससे वह सोशल मीडिया पर वायरल हो सके और वह फॉलोअर्स पा सके। इसको लेकर डीएमआरसी बार-बार चेतावनी भी जारी करता रहता है। लेकिन कभी-कभी मेट्रो के भीतर सचमुच हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल जाता है और इंसान ना चाहते हुए भी वायरल हो जाता है।
लड़के ने दिखाया आंख तो भड़क गए ताऊ
दिल्ली मेट्रो का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ताऊ ने कैसे खचाखच भरी मेट्रो में एक लड़के की जमकर पिटाई कर दी। ताऊ ने लड़के को बड़े-बूढ़ों वाली सजा भी भरी मेट्रो में दे दी। अब जब यह वीडियो वायरल हुआ तो यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
इस क्लिप को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि झगड़े का सिलसिला धक्के-मुक्की से शुरू हुआ। मेट्रो में भीड़ थी, जिसके कारण खड़े होने तक की भी जगह नहीं थी, इसी बीच ताऊ और लड़के में धक्का-मुक्की हो गया। लड़के ने ताऊ को आंख दिखाया तो बूढ़े चाचा भड़क उठे और लड़के की क्लास लगा दी।
बीच-बचाव करने आए लोग
लड़के ने जैसे ही ताऊ को आंख दिखाया, ताऊ ने कान के नीचे जोर से थप्पड़ जड़ दिया। फिर क्या था एक झटके में बवाल शुरू हो गया, ताऊ लड़के को एक के बाद एक थप्पड़ जड़ते चले गए। लड़का खुद को बचाने की कोशिश करता रहा। ताऊ ने लड़के का कान पकड़ा और जोर से मरोड़ दिया। लड़का बचने के लिए नीचे झुका, तो ताऊ ने नीचे होकर भी मार का सिलसिला जारी रखा।
फिर आसपास के लोग बीच बचाव मे आए और अंकल को शांत कराया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कुछ यूजर्स इसमें ताऊ की गलती बता रहे हैं, तो कुछ लड़के की गलती बता रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि लड़के ने उम्र का लिहाज कर लिया, इसलिए छोड़ दिया।
ये भी पढ़ें:- Delhi Cyber Crime: दिल्ली पुलिस ने दो साइबर क्रिमिनल्स को किया गिरफ्तार, व्हॉट्सएप के जरिए ठगी को दिया था अंजाम