Logo
दिल्ली के नरेला इलाके में एक मकान की छत गिरने के कारण गैस की पाइपलाइन टूट गई, जिसके वजह से घर में आग लग गई। इस हादसे में घर में मौजूद 6 लोग झुलस गए है।

दिल्ली के नरेला इलाके में एक बिल्डिंग में फ्लैट की छत गिर गई, जिससे पीएनजी गैस की पाइपलाइन टूट गई। जिसके कारण घर में भीषण आग लग गई। इस हादसे में तीन बच्चों सहित 6 लोगों गंभीर रूप से झुलस गए हैं। हालांकि, इस घटना से जूड़ी अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है कि कुल कितने लोग हताहत हुए हैं। आग लगने की वजह से पूरे इलाके में अफरा तफरी मची हुई है। 

जानकारी के मुताबिक, यह घटना सुबह करीब 7 बजे की बताई जा रही है। यहां नरेला इलाके के पंजाबी कॉलोनी के शनि बाजार के एक बिल्डिंग में आग लग गई। घटना की सूचना पाकर आग पर काबू पाने के लिए दो दमकल की गाड़ियां रवाना की गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में 6 लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए हैं, जिन्हें राजा हरीश चंद्र अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा कि जो लोग इस हादसे में आग की लपेट में आए, वह कुछ लोग 40 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गए हैं। यह घटना पीएनजी गैस की पाइपलाइन के टूटने से हुए गैस लीक के कारण हुई है।

खतरे से बाहर झुलसे हुए लोग

फ्लैट की छत टूटकर गिरने से खाना बनाते समय पीएनजी की गैस पाइपलाइन में आग लग गई। इस दौरान घर में मौजूद 6 लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए हैं। बताया जा रहा कि सभी की हालत खतरे से बाहर है।

पहले भी हुए हैं कई हादसे

यह कोई नई घटना नहीं है, इससे पहले भी दो दिन पहले नरेला के एक खाद्य प्रसंस्करण इकाई में भीषण आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई थी और अन्य 6 लोग घायल हो गए थे। हादसे में लगी आग पर काबू पाने के लिए 14 से अधिक दमकल की गाड़ियां भेजी गईं। इस हादसे में सभी मृतक फैक्ट्री के कर्मचारी थे। जिनकी पहचान श्याम (24) राम सिंह (30) और बीरपाल (42) के रूप में हुई थी।

ये भी पढ़ें: गीता कॉलोनी की झुग्गियों में आग का तांडव, लोगों ने भागकर बचाई जान, हाल चाल जानने नहीं पहुंचे 'माननीय'

5379487