सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में 12वीं क्लास तक की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से होगी। इसके लिए प्रशासन की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं दिल्ली की सीएम आतिशी ने भी ऐलान किया है कि मंगलवार से राजधानी में सभी स्कूल बंद रहेंगे। 10वीं और 12वीं के बच्चों की पढ़ाई भी ऑनलाइन माध्यम से होगी।
From tmrw physical classes shall be suspended for Class 10 and 12 as well, and all studies will be shifted online
— Atishi (@AtishiAAP) November 18, 2024
दरअसल, लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को चिंता जताई थी और कोर्ट ने सभी राज्यों को 12वीं कक्षा तक के बच्चों की फिजिकल क्लासेस पर तत्काल निर्णय लेने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद से दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी सभी छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएगी। ऐसा इस शनिवार तक होगा और फिर अगले हफ्ते से फिजिकल क्लासेस शुरू हो सकेंगी। यह आदेश सोमवार को जारी किए गए हैं।
ये भी पढें-Delhi Pollution: प्रदूषण से बेहाल है राजधानी, AI की मदद से किया जा सकता है कंट्रोल, जानें ये 7 तरीके
गुरुग्राम और फरीदाबाद में 12वीं तक स्कूल बंद
दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप 4 लागू होने के बाद गुरुग्राम में पहले पांचवीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया था और ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही थी। वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 12वीं तक के स्कूलों के स्कूलों को भी बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा फरीदाबाद में भी 12वीं तक स्कूल बंद रहेंगे। दोनों शहरों में छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से होगी।
नोएडा और गाजियाबाद में भी स्कूल हुए बंद
खबरों की मानें, तो नोएडा के डीएम ने आदेश जारी किया है कि 23 नवंबर तक एक से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे और सभी कक्षाओं की क्लासेस ऑनलाइन मोड से संचालित की जाएगी। उन्होंने अपने आदेश में भी ये भी कहा कि 23 नवंबर के बाद स्थितियों को देखने के बाद आगामी फैसला लिया जाएगा। वहीं दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी 12वीं तक के छात्रों की कक्षाएं ऑनलाइन लगेंगी। यह आदेश गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने जारी किया है।
दिल्ली में 500 के पार पहुंचा एक्यूआई
दिल्ली में GRAP-4 लागू होने के बाद वायु एक्यूआई में गिरावट देखने को नहीं मिली है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ताजे आंकड़ों की मानें, तो राजधानी के आनंद विहार, बवाना, पंजाबी बाग, रोहिणी, शादीपुर, सोनिया विहार, विवेक विहार, वजीरपुर जैसे कई इलाकों में एक्यूआई का स्तर 500 तक पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें- हरियाणा में प्रदूषण का कहर: पांच जिलों के प्राइमरी स्कूल बंद, गुरुग्राम में 576 और बहादुरगढ़ में 500 पहुंचा AQI