Delhi NCR Rainfall News: दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश ने इस दिसंबर में 27 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शुक्रवार को लगातार बारिश ने तापमान में भारी गिरावट दर्ज की, जिसके कारण ठंड और कोहरे में वृद्धि हुई है। वहीं, शनिवार (28 दिसंबर) की सुबह शहर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिससे दृश्यता कम हो गई लेकिन प्रदूषण के स्तर में कमी आई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली का AQI 371 था जो आज सुबह 8 बजे घटकर 179 पर आ गया है। हालांकि यह अभी भी खराब श्रेणी में है, लेकिन पिछले कुछ दिनों की तुलना में इसमें काफी सुधार हुआ है।
नए साल तक बनी रहेगी कड़ाके की ठंड
दिल्ली के मौसम विभाग ने बताया है कि बारिश और तेज हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार को भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जो नए साल तक ठंड को और बढ़ा सकती है।
राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित
शनिवार सुबह शुरू हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में जनजीवन पर गहरा प्रभाव डाला। पालम, सफदरजंग, लोदी रोड, आईजीआई एयरपोर्ट, महरौली, छत्तरपुर और गुरुग्राम सहित अन्य क्षेत्रों में भी भारी बारिश और तेज़ हवाएं चलीं। आरके पुरम के सेक्टर-9 में सड़क धंसने की घटना से वाहन चालकों को समस्या का सामना करना पड़ा।
हरियाणा, राजस्थान और यूपी के तराई इलाकों में बारिश
बारिश का प्रभाव दिल्ली-एनसीआर तक ही सीमित नहीं है। हरियाणा के झज्जर, फरीदाबाद, होडल, राजस्थान के अलवर, और उत्तर प्रदेश के मेरठ, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर सहित अन्य क्षेत्रों में भी भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, लेकिन अब भी 'बहुत खराब' श्रेणी में
बारिश के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ है, लेकिन यह अब भी 'बहुत खराब' श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली का औसत AQI 355 दर्ज किया गया। कुछ क्षेत्रों में यह 390 (आनंद विहार), 361 (पंजाबी बाग), और 360 (आईटीओ) तक पहुंच गया।
GRAP के 'स्टेज 4' प्रतिबंध हटाए गए
केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने 24 दिसंबर को GRAP के 'स्टेज 4' प्रतिबंध हटा दिए, हालांकि 'स्टेज 1, 2 और 3' अब भी लागू हैं। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, तेज हवाओं और बारिश ने वायु गुणवत्ता में सुधार करने में मदद की है।
#WATCH | Delhi: People take the help of a bonfire to keep themselves warm as mercury dips in the National Capital. As per IMD, the lowest temperature is forecasted at 12°C with a possibility of light rain.
— ANI (@ANI) December 28, 2024
(Visuals from Maulana Azad Road) pic.twitter.com/GjoKcKlJWx
दिल्ली में पानी भराव और ट्रैफिक जाम की समस्या
लगातार बारिश ने राजधानी के कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा कर दी। शुक्रवार को देर रात मथुरा और नोएडा के क्षेत्रों में भी भारी बारिश हुई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। इसी के साथ ही मौसम विभाग ने बारिश और ठंड को ध्यान में रखते हुए लोगों से गर्म कपड़े पहनने और सतर्क रहने की अपील की है। अगले कुछ दिनों तक मौसम में सुधार की उम्मीद नहीं है।