Delhi-Dwarka Expressway: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए बड़ी खबर है, क्योंकि दिल्ली-द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इस एक्सप्रेसवे के तहत बनी सुरंग से निकलते ही सीधे IGI एयरपोर्ट तक पहुंचा जा सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले एलिवेटेड एक्सप्रेसवे का 11 मार्च को गुरुग्राम से उद्घाटन किया था। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से गुरुग्राम की कनेक्टिविटी में जबरदस्त सुधार हुआ है। इसके साथ ही गुरुग्राम के 30 से 35 नए सेक्टर और 50 गांवों को इस एक्सप्रेसवे के बनने से फायदा हुआ है। हालांकि, इसका दिल्ली वाला हिस्सा अभी भी पूरा नहीं हुआ है, लेकिन इसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।
कब तक होगा पूरा द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली वाला हिस्सा
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के यात्री काफी समय से इस एक्सप्रेसवे के पूरी तरह से चालू होने का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल के अंत तक द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली वाला हिस्सा भी पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। इसके अलावा, एयरपोर्ट तक जाने वाली टनल का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है। यह टनल दिल्ली और IGI एयरपोर्ट के बीच की दूरी को काफी कम कर देगी, जिससे यात्रियों को एयरपोर्ट तक पहुंचने में कम समय लगेगा। बता दें कि दिल्ली-द्वारका एक्सप्रेसवे के जिस हिस्से का काम तेजी से चल रहा है, उसका लगभग 10 किलोमीटर लंबा हिस्सा दिल्ली में है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी: अब यात्रियों को नहीं होगी नेटवर्क की परेशानी, DMRC ने बनाया ये प्लान
अभी तक कैसे पहुंचते हैं एयरपोर्ट?
अभी तक दिल्ली से IGI एयरपोर्ट जाने के लिए यात्रियों को दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे से गुजरना पड़ता है, जो अक्सर जाम और ट्रैफिक से भरा रहता है। हालांकि इस नई टनल के खुल जाने के बाद एयरपोर्ट की दूरी कम हो जाएगी और यात्री अपने गंतव्य तक जल्दी पहुंच पाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, इन टनल के खुलने के बाद द्वारका एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक में 30 फीसदी तक कमी आ सकती है, जिससे यात्रा और भी आसान हो जाएगी।
टोल प्लाजा और अन्य निर्माण कार्य लगभग पूरा
कहा जा रहा है कि द्वारका एक्सप्रेसवे के गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर स्थित टोल प्लाजा का काम अगले महीने तक पूरा हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे की मदद से दिल्ली से गुरुग्राम तक का सफर भी मात्र 25 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। इस एक्सप्रेसवे में टनल के साथ ही अंडरपास और फ्लाईओवर के साथ-साथ फ्लाईओवर के ऊपर एक और फ्लाईओवर बनाया गया है।
ये भी पढ़ें: यमुना में वॉटर बोट टैक्सी चलाने की तैयारी: सरकार को सौंपा गया प्रस्ताव, जानें कहां-कहां बनेंगे स्टेशन