Delhi Haryana Weather: मानसून के मौसम में भी दिल्ली में गर्मी और उमस पीछा नहीं छोड़ रही है। मौसम विभाग ने दिल्ली में सोमवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश की भविष्यवाणी की थी, लेकिन इस बार मौसम विभाग की भविष्यवाणी भी फेल हो रही है। सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, हरियाणा में भी कहीं जगह बारिश तो कहीं सूखा पड़ा हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज मंगलवार को भी दिल्ली और हरियाणा में बारिश का येलो अलर्ट है।
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में आज मंगलवार को सुबह-सुबह सूरज के कड़े तेवर देखने को मिले हैं। हालांकि, मौसम विभाग ने दिल्ली में आज बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके लिए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा दिल्ली के तापमान का बात करें, तो आज मंगलवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तक रह सकता है और कुछ जगहों पर तेज बारिश तो कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित होती है तो दिल्ली में लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।
हरियाणा का मौसम
हरियाणा में भी पल-पल आसमान का रंग बदल रहा है। कहीं बारिश हो रही है तो कहीं सूखा पड़ा हुआ है। हरियाणा के लोगों को भी भीषण उमस का सामना करना पड़ रहा है। हरियाणा में आईएमडी चंडीगढ़ के मुताबिक, आज मंगलवार को कई जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा में 30 और 31 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के लोगों के लिए आने वाले 48 घंटे थोड़े अच्छे साबित हो सकते हैं। मौसम विभाग का अनुमान सही साबित होता है तो प्रदेश में लोगों को गर्मी और उसम से काफी राहत मिलेगी।