Delhi Weather News: दिल्ली में पिछले चार दिनों से अच्छी बारिश नहीं हुई है। जिसके चलते एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलने लगी है। हालांकि, दिन में घने व काले बादल तो छाए रहते हैं लेकिन सिर्फ बूंदाबांदी ही देखने को मिलती है। बारिश न होने के चलते अधिकतम तापमान में चार डिग्री की वृद्धि देखने को मिली है। राजधानी में 29 जून के बाद से अच्छी बारिश नहीं हुई। सिर्फ बारिश की फुहार के एक से दो दौर ही आए।
रविवार भी नहीं हुई बारिश
बीते दिन रविवार को सुबह के वक्त ज्यादातर इलाकों में घने बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। हालांकि, जैसे-जैसे दिन चढ़ा वैसे-वैसे बादल छट गए और धूप निकल गई। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। चार जुलाई को यह 31.7 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया। आईएमडी की मानें तो आज यानी सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ें:- राजस्थान के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, जयपुर सहित 11 जिलों में बारिश का अलर्ट; 10 जुलाई से बदलेगा मौसम का मिजाज
दिल्ली की हवा हुई साफ
राजधानी वालों में रविवार को इस साल की सबसे साफ हवा में सांस ली। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक रविवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 56 पर दर्ज किया गया। बताते चलें कि यह लगातार चौथा दिन है जब वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 से नीचे है। बता दें कि शून्य-50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 300 और 400 के बीच बहुत खराब माना जाता है। इसके बाद गंभीर श्रेणी के अंतर्गत आता है।