Delhi New CM: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पद से इस्तीफे के ऐलान के बाद से सियासी माहौल गरम है। सीएम केजरीवाल मंगलवार यानी 17 सितंबर को शाम साढ़े चार बजे उपराज्यपाल से मुलाकात कर इस्तीफा सौंप सकते हैं। सीएम के ऐलान के बाद से ही दिल्ली ने नए सीएम के नाम को लेकर चर्चा तेज है। सबकी निगाहें दिल्ली के नए मुख्यमंत्री पर टिकी हुई हैं। इसको लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी के पीएसी की बैठक हुई।

अरविंद केजरीवाल के आवास पर पीएसी की बैठक

सीएम केजरीवाल के आवास पर पीएसी की बैठक हुई। इस बैठक में मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, आतिशी, राघव चड्ढा और कैलाश गहलोत समेत कई नेता शामिल रहे। इस बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगी है या नहीं, फिलहाल ऐसी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, मंगलवार यानी 17 सितंबर को सुबह विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में नए के नाम का ऐलान किया जाएगा।

पीएसी की बैठक के बाद बोले- सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक खत्म होने के बाद सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी लोगों से एक-एक करके फिडबैक लिया है। नए मुख्यमंत्री के नाम पर अगली चर्चा मंगलवार यानी 17 सितंबर सुबह विधायक दल की बैठक में होगी।

मंगलवार को इस्तीफा देंगे केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने आज सोमवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलने का समय मांगा था। इसके बाद राजनिवास से साढ़े 4 बजे का समय मुलाकात का दिया गया है। सीएम केजरीवाल इस दौरान अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं।

इन नामों पर हो रही चर्चा

वहीं, आम आदमी पार्टी के कई नाम मुख्यमंत्री की रेस हैं। हालांकि, सियासी गलियारों की मानें तो जिन नामों को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं, उनमें आतिशी, सुनीता केजरीवाल, कैलाश गहलोत, संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज और राघव चड्ढा शामिल हैं। हालांकि, ऐसा भी माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी किसी नए नाम का ऐलान कर सबको चौंका सकती है, क्योंकि आप का कहना है वह अपने किसी विधायक को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। वहीं, इन सब नामों के बीच जो नाम सबसे ज्यादा टक्कर में हैं उसमें सुनीता केजरीवाल और आतिशी का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें:- Arvind Kejriwal Resigned: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कब-कब दिया इस्तीफा, जानें उनका सियासी सफर

1-2 दिन में अगला मुख्यमंत्री तय हो जाएगा- संदीप पाठक

आप नेता और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि अगले 1-2 दिन में दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री तय हो जाएगा। विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें किसी एक को चुन लिया जाएगा। अरविंद केजरीवाल को सत्ता का मोह नहीं है उन्हें अपनी इज्जत सबसे ज्यादा प्यारी है।