Logo
Delhi New CM: दिल्ली को अब और अधिक इंतजार करने की जरूरत नहीं है। दिल्ली को जल्द ही नया सीएम मिलने वाला है। इसके लिए तारीख का ऐलान हो गया है।

Delhi New CM: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद आखिरकार वो तारीख सामने आ गई है, जब राजधानी को नया सीएम मिलने वाला है। कई दिनों से यह खबर सामने आ रही थी कि आज विधायक दल की बैठक होने वाली है। इसके लिए आज शाम 3 बजे का समय तय किया था, लेकिन अब यह तारीख बदल दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में विधायक दल की बैठक अब 19 फरवरी को होने वाली है। इसके अलावा सीएम 20 फरवरी को शपथ लेने वाले हैं।

नए सीएम कहां ले सकते हैं शपथ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक यह नहीं हो पाया है कि दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा। हालांकि जानकारी के अनुसार बीजेपी ने 9 नेताओं के नाम तय किए हैं, जिनमें से किसी एक को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है और बाकी विधायकों को कैबिनेट मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। शपथ ग्रहण समारोह कहां होने वाला है, इसको लेकर भी 3 नाम सामने आ रहे हैं। पहला नाम भारत मंडपम है, दूसरा रामलीला मैदान है और तीसरा जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम है। अब देखने वाली बात होगी कि इन तीनों में से कहां दिल्ली के नए सीएम शपथ लेते हैं।

नए सीएम को लेकर इन नामों पर चर्चा

बता दें कि मीडिया में सीएम पद को लेकर जिसकी सबसे अधिक चर्चा है, वह रेखा गुप्ता है। चुनाव से पहले भले ही सिर्फ दिल्ली बीजेपी के 3-4 बड़े चेहरे सीएम पद के दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन जैसे ही चुनाव का रिजल्ट आया है, उसके बाद से बीजेपी के कई और नेताओं के नाम भी सामने आने लगे हैं। उन नेताओं में विजेंद्र गुप्ता, अरविंदर सिंह लवली, रेखा गुप्ता, अजय महावर, सतीश उपाध्याय के अलावा भी कई अन्य नाम शामिल हैं। इसके अलावा प्रवेश वर्मा, वीरेंद्र सचदेवा, बांसुरी स्वराज जैसे नाम भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:- Delhi New CM: बीजेपी विधायक दल की बैठक कल, तय होगा दिल्ली का नया मुख्यमंत्री, जानें क्या है तैयारी?

5379487