देश की राजधानी दिल्ली में नशे के साथ ही सट्टे का अवैध कारोबार भी तेजी से पांव पसार रहा है। आलम यह है कि केवल युवा ही नहीं बल्कि हर आयु वर्ग के लोग इनके शिकंजे में आसानी से फंस रहे हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने राजधानी को नशा और जुआ मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत कर दी है। खास बात है कि पहले दो दिन में ही उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने खुले में नशा करने वाले और जुआ खेलने वाले 220 चालान किए हैं। खास बात है कि कई लोगों के पास तो अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं। ऐसे में लोगों ने इन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है।
दिल्ली पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने 13 से 14 फरवरी के बीच संगठित अपराधों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पार्कों और गली मोहल्लों में भी छापामारी की गई। अभियान के तहत अलग-अलग आरोपियों के पास से 1074.44 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इसके अलावा 11 नशा तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान के तहत 16 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर 275 लीटर अवैध शराब बरामद की है।
एक जेब में नशे की पुड़िया, दूसरी में सट्टा पर्ची
उत्तर पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह का कहना है कि कई आरोपियों को सट्टा पर्ची के साथ पकड़ा गया। इनके पास से 6400 रुपये नकद और सट्टा पर्ची बरामद हुई है। तीन आरोपियों के पास से नशे का भी सामान मिला। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले 222 लोगों के खिलाफ भी चालान किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: सट्टा किंग ने दिल्ली पुलिस को 2 किलोमीटर दौड़ाया, फिर बोला- सोचा नहीं था पकड़ा जाऊंगा
चाकू और ब्लेड जैसे हथियार भी बरामद
उन्होंने बताया कि कुछ आरोपियों के पास से ब्लेड और चाकू जैसे हथियार भी बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को अरेस्ट कर कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समय-समय पर यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि दिल्ली की जनता अपराधियों से सुरक्षित रह सके।
ये भी पढ़ें: प्रवेश वर्मा, वीरेंद्र सचदेवा या... जानें सट्टा किंग किसे बना रहा दिल्ली का नया सीएम