Logo

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने लाखों की लूट के मामले में एक 23 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान पवन उर्फ केल्विन उर्फ नेटवर्क पुत्र अलीमुथ के रूप में हुई है। वह मदनगीर, अंबेडकर नगर, दिल्ली का निवासी है। जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाना के स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर रोहित की अगुवाई वाली टीम ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को गिरफ्तार करने और लूट का मामले सुलझाने का दावा किया है।

पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता आर. श्रीनिवास राव ने 4 मार्च 2025 को सेंट स्टीफंस अस्पताल के बाहर से बैग छीने जाने की शिकायत किया था। उन्होंने बताया था कि बैग में तीन लाख रुपये और दस्तावेज रखे हुए थे। पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर सिविल लाइंस थाने में बीएनएस की धारा 304 (2) / 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई आरोपी की पहचान

दिल्ली पुलिसने झपटमारों का सुराग तलाशने के लिए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जहां एक एनटॉर्क स्कूटी की पहचान की गई। लेकिन भारी जाम के कारण स्कूटी के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चल सका। फिर, पुलिस की टीम ने अस्पताल की ओर आने वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें एक एनटॉर्क स्कूटी सवार को नंबर प्लेट फ्लेक्स करते हुए देखा गया। 

ये भी पढ़ें: गाजीपुर इलाके में युवक की गोली मारकर हत्या: नाराज परिजनों ने NH-9 किया जाम, रुकी गाड़ियों की रफ्तार

इसके बाद, पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध को पकड़ने के लिए स्कूटी की संभावित रजिस्ट्रेशन संख्या बनाई, जिसमें एक नंबर एनटॉर्क स्कूटी से मेल खाता था, जिसके रजिस्ट्रेशन में मदनगीर का पता था, जो आमतौर पर इस तरह के तौर-तरीकों से जुड़े क्षेत्र से मेल खाता था। इसके बाद आरोपी को पकड़ लिया गया और अपराध में इस्तेमाल की गई स्कूटी और छीने गए बैग को बरामद किया गया। 

1.10 लाख रुपए बरामद

आरोपी की निशानदेही पर छीनी गई रकम में से 1.10 लाख रुपये बरामद किए गए। जांच के दौरान, शिकायतकर्ता का छीना हुआ बैग भी आईटीओ के पास गंदा नाला से बरामद किया गया। बता दें कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पवन का इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 16 हजार से अधिक फॉलोअर्स है। उन्हें पहले भी बैग चोरी के एक मामले  में गिरेफ्तार किया गया था।

ये भी पढ़ें: Delhi Budget 2025-26: गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने वाला होगा बजट, बीजेपी मंत्री ने दिलाया भरोसा