Delhi Crime News: बड़े शहरों में अच्छी नौकरी करना और अच्छी तरह से जिंदगी बिताना लगभग हर आम आदमी का सपना होता है। बहुत से लोग इस बात का फायदा उठाकर छोटे-छोटे गांवों और शहरों की लड़कियों को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई जैसी जगहों पर अच्छी नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर उनकी तस्करी कर देते हैं।

ऐसा ही एक गिरोह है, जो लड़कियों को दिल्ली में अच्छी नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर दिल्ली ले आता था। दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने झारखंड की पांच नाबालिग लड़कियों को बचाया। साथ ही गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इस गिरोह में शामिल महिला तस्कर पूनम मरांडी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

शकूरपुर से पूनम मरांडी गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच की टीम ने झारखंड पुलिस और कई संगठनों के साथ मिलकर दिल्ली के शकूरपुर से तस्करी में शामिल आरोपी पूनम मरांडी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने नाबालिग लड़कियों की तस्करी की बात कबूल की। जांच में सामने आया है कि वो पिछले साल मानव तस्करी के मामले में जेल भी जा चुकी है। वो लगभग 12 सालों से झारखंड से नाबालिग लड़कियों की तस्करी करने और उन्हें एनसीआर में काम दिलाने में शामिल रही है। पुलिस महिला से पूछताछ कर अन्य नाबालिग लड़कियों की जानकारी जुटाने में लगी है। 

ये भी पढ़ें: डीएमआरसी देने जा रहा बड़ा तोहफा, चौथे फेज को लेकर आया बड़ा अपडेट, करीब 1 KM लंबी टनल तैयार

पांच नाबालिगों को पुलिस ने बचाया

आरोपियों की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच, झारखंड पुलिस, मिशन मुक्ति फाउंडेशन, झारखंड भवन की तरफ से चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन और रेस्क्यू एंड रिलीफ फाउंडेशन की टीमों ने जगह-जगह पर छापेमारी की। इसके बाद दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से पांच लड़कियों को बचाया गया। बचाई गई नाबालिग को मेडिकल जांच के बाद शेल्टर होम भेज दिया गया है। 

घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही थीं नाबालिग

नाबालिग लड़कियों से पूछताछ करने पर पता चला कि पूनम मरांडी दिल्ली में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर दिल्ली लाई थी और इसके बाद उन्हें घरेलू सहायिका के काम में लगा दिया। उन्होंने बताया कि उन्हें काम करने के पैसे भी नहीं दिए जाते थे, उनके हिस्से के पैसे पूनम ले लिया करती थी। लड़कियां यहां पर दो सालों से अधिक समय से काम कर रही हैं। लड़कियों ने पुलिस से घर वापस जाने की इच्छा व्यक्त की है। वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच ने बताया कि पूनम मरांडी नाबालिग लड़कियों को अच्छी नौकरी का झांसा देकर झारखंड से दिल्ली लाती थी और फिर उनकी तस्करी किया करती थी।  

ये भी पढ़ें- सास ने PUBG खेलने से मना किया तो घर छोड़ गई बहू, पति बोला- मामूली से कहासुनी हुई थी, फोन भी ले गई