Logo
मयूर विहार फेज-1 की एक महिला ऑनलाइन ऑर्डर में दूध की थैली फटने की शिकायत करने के लिए इंटरनेट से कंपनी का नंबर सर्च किया। इसी गलती के चलते वह कथित ठगों के जाल में फंस गई और उसके बैंक खाते से 11.50 लाख रुपये गायब हो गए।

Mayur Vihar Cyber Fraud Incident: ऑनलाइन शॉपिंग करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है, यह बात एक बार फिर सामने आई है। मयूर विहार फेज-1 में रहने वाली एक महिला, सुधा, साइबर ठगी का शिकार हो गईं। इंटरनेट से ऑनलाइन शिकायत का नंबर खोजने के चक्कर में महिला ने कुल 11.50 लाख रुपये गंवा दिए। बैंक द्वारा दी गई एफडी (Fixed Deposit) की सलाह भी उनकी रकम को सुरक्षित नहीं रख पाई।  

नंबर सर्च करने पर कैसे हुई ठगी?

महिला ने 18 दिसंबर को ऑनलाइन ऐप से दूध मंगवाया था, लेकिन थैली फटी हुई आई। इसे लेकर शिकायत करने के लिए सुधा ने इंटरनेट पर नंबर सर्च किया। कॉल करने पर सामने वाले व्यक्ति ने बैंक खाता और क्रेडिट कार्ड की जानकारी निकाल ली। अगले दिन आरोपी ने महिला से वॉट्सऐप कॉल पर दोबारा संपर्क किया। इस दौरान बेटे को शक हुआ और उसने ट्रांजैक्शन चेक किए।  

बैंक में एफडी कराने के बावजूद रकम नहीं बची
  
ठगी का पता चलने के बाद सुधा अपने बेटे के साथ बैंक पहुंचीं। बैंक कर्मचारी ने अकाउंट फ्रीज करने की सलाह देने के बजाय रकम सुरक्षित रखने के लिए एफडी करने को कहा। सुधा ने 15 लाख और 3 लाख रुपये की दो एफडी बनवाईं। लेकिन अगले ही दिन 15 लाख रुपये वाली एफडी तोड़ दी गई, और उसमें से 10.50 लाख रुपये निकाल लिए गए।

ये भी पढ़ें: Alert For 31st Night: नए साल के जश्न में खलल नहीं होगा, दिल्ली पुलिस ने बनाई ये रणनीति

बैंक कर्मचारियों की भूमिका पर सवाल

सुधा का कहना है कि बैंक अधिकारियों ने उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया। अगर उनके खाते को तुरंत फ्रीज कर दिया जाता या इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं बंद कर दी जातीं, तो रकम सुरक्षित रह सकती थी। सुधा ने बैंक कर्मचारियों और ठगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ें: मुरथल का ढाबा बना हवाई अड्डा: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए दो एयरप्लेन तैयार, टिकट की कीमत महज 200 रुपये

साइबर ठगी से बचने के लिए रखें ये सावधानियां

  1. किसी भी सेवा के लिए इंटरनेट पर नंबर खोजने से बचें। केवल संबंधित कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ही जानकारी लें।  
  2. बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड की जानकारी किसी के साथ साझा न करें।  
  3. ठगी का शिकार होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें या (http://www.cybercrime.gov.in) पर शिकायत दर्ज करें।  
  4. फ्रॉड का पता लगते ही बैंक अकाउंट ट्रांसफर करें और इंटरनेट व फोन बैंकिंग बंद करवाएं।  
  5. अनजान कॉल्स और संदिग्ध नंबरों से सतर्क रहें।
5379487