Delhi Police Encounter: दिल्ली में पुलिस और बदमाश के बीच रविवार को मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने न्यू उस्मानपुर इलाके में तैनात हेड कॉन्स्टेबल पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी की पहचान हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद आदिल के रूप में हुई है और उसके पास से एक पिस्तौल भी बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि बदमाश आदिल पर पहले से ही हत्या के प्रयास के 27 मामले दर्ज है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की टीम को रविवार को सूचना मिली थी कि आरोपी मोहम्मद आदिल उस्मानपुर इलाके में छिपा हुआ है और उसके पास एक अत्याधुनिक हथियार भी है। इसके बाद पुलिस ने इंस्पेक्टर धीरज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने यमुना खादर के तीसरे पुश्ता के जंगल में आदिल को घेर लिया और उसे सरेंडर करने को कहा।
ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल पर फिर हुआ हमला: पदयात्रा के दौरान युवक ने फेंका स्प्रिट, AAP ने लगाया जिंदा जलाने का आरोप
हालांकि, आरोपी ने सरेंडर नहीं किया और पिस्तौल निकालकर पुलिस टीम पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस की टीम ने बदमाश पर जवाबी कार्रवाई की और 2 राउंड फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में एक गोली आरोपी के दाहिने पैर में जा लगी। जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और पास से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किया। फिलहाल, आरोपी को जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
चौकी में घुसकर हेड कांस्टेबल पर किया था हमला
खबरों की मानें, तो 29 नवंबर को न्यू उस्मानपुर इलाके में तैनात हेड कॉन्स्टेबल आजाद अख्तर पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने आरोपी मोहम्मद आदिल को संदिग्ध गतिविधियां करते हुए पकड़ लिया और वह उसे पूछताछ के लिए गौतम विहार पुलिस चौकी पर ले आए। आरोप है कि उस समय आरोपी का भाई बावला 3 से 4 महिलाओं के साथ पुलिस चौकी पर पहुंच और हेड कॉन्स्टेबल के साथ गाली गलौच और मारपीट करने लगा।
आरोप है कि उसने हेड कॉन्स्टेबल आजाद अख्तर की वर्दी भी फाड़ दी थी। इसी का फायदा उठाते हुए बदमाश आदिल ने धारदार हथियार से आजाद अख्तर के सीने पर हमला किया और इसके बाद सभी मौके से फरार हो गए। हालांकि, आदिल के हमले से आजाद अख्तर बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें- केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें: विधानसभा चुनाव से पहले आप विधायक नरेश बाल्यान अरेस्ट, आज कोर्ट में होगी पेशी