Logo
दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को लेकर खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि बाल्यान के कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू से संबंध थे और वह संगठित अपराध सिंडिकेट का हिस्सा है।

आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को लेकर दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है। खबरों की मानें, तो पुलिस ने एक कोर्ट में कहा है कि नरेश बाल्यान ने पूछताछ में बताया है कि उनके कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू से संबंध थे और वह संगठित अपराध सिंडिकेट का हिस्सा है।आरोप है कि बाल्यान की भूमिका नंदू गैंग के लिए पैसे का इंतजाम करने और साजिश रचने में भी रही है। जिसके चलते पुलिस ने बाल्यान को बेल न देने के अपील की है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव में हो मुद्दों पर चर्चा: प्रियंका गांधी ने रमेश बिधूड़ी के बयान पर तोड़ी चुप्पी, कहा- वे अपने गालों पर क्यों नहीं बोलते

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने सह-आरोपियों के बयानों के आधार पर नरेश बाल्यान पर यह आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि आप विधायक ने इस अपराध सिंडिकेट में एक्टिव भूमिका निभाई है। जिसके चलते उन्हें महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम मामले में अरेस्ट किया गया था। अभी बाल्यान जुडिशियल कस्टडी में हैं। पुलिस का आरोप है कि नरेश बाल्यान ने गैंग के एक सदस्य को पैसों से मदद भी कराई है। इसलिए मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अदालत से जमानत न देने की अपील की है।

जेल जाने की वजह से इलेक्शन भी नहीं लड़ पाएं नरेश बाल्यान

बता दें कि नरेश बाल्यान उत्तम नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक है। उन्हें जबरन वसूली के एक मामले में अरेस्ट किया गया था। हालांकि, उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई थी। लेकिन, फिर पुलिस ने उन्हें MCOCA के मामले में अरेस्ट कर लिया था। वह जेल जाने के वजह से इस बार का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। आम आदमी पार्टी ने नरेश बाल्यान की पत्नी पूजा नरेश बाल्यान को दे दिया है। विधायक की जगह उनकी पत्नी चुनाव लड़ेंगी।

ये भी पढ़ें- मुंबई में HMPV का नया केस: 6 महीने की बच्ची संक्रमित 

5379487