Logo
दिल्ली पुलिस की द्वारका विशेष टीम ने नो गन्स, नो गैंग्स अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया है।

Delhi Police campaign No Guns No Gangs: दिल्ली पुलिस के 'नो गन्स, नो गैंग्स' अभियान के तहत द्वारका जिले की विशेष टीम ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद किया है। ये अपराधी पैसे के लालच में वारदात को अंजाम दे रहे थे।

गुप्त सूचना पर कार्रवाई, छठ पूजा पार्क से पकड़े गए अपराधी

डीसीपी द्वारका के अनुसार, 10 फरवरी को रात 8 बजे विशेष स्टाफ की टीम को गुप्त सूचना मिली कि हाल ही में मोहन गार्डन और द्वारका नॉर्थ इलाके में लूटपाट करने वाले दो अपराधी छठ पूजा पार्क, विपिन गार्डन इलाके में मौजूद हैं। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर विश्वेंद्र के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में एएसआई करतार सिंह, एएसआई रेशम सिंह, हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह, हेड कांस्टेबल विजेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल विपिन, हेड कांस्टेबल आदेश और हेड कांस्टेबल राजकुमार शामिल थे।

तुरंत कार्रवाई कर अपराधियों को दबोचा

टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए इलाके में जाल बिछाया और दोनों संदिग्धों को एक मोटरसाइकिल पर आते हुए धर दबोचा। तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल चालक के पास से एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस मिला, जबकि पीछे बैठे व्यक्ति के पास से एक चाकू बरामद हुआ। जांच करने पर पता चला कि जिस बाइक पर वे सवार थे, वह भी नजफगढ़ इलाके से चोरी की गई थी। अपराधियों से पूछताछ में कई अन्य मामलों का खुलासा हुआ है।

ये भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद महाकुंभ के लिए चलाई गईं 4 स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और टाइमिंग 

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान और पृष्ठभूमि

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहित उर्फ डेनी पुत्र लक्ष्मण, निवासी शिवानी एन्क्लेव पार्ट-2 और रंजीत उर्फ ओरंगा पुत्र होरीलाल, निवासी ककरोला गांव, द्वारका, के रूप में हुई है। पूछताछ में इन अपराधियों ने कई वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

डीसीपी द्वारका का बयान

डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने कहा कि हमारा संकल्प है 'नो गन्स, नो गैंग्स'। हमारी टीम अपराध पर कड़ी नजर रखे हुए है और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि द्वारका जिले को अपराध मुक्त बनाया जा सके। दिल्ली पुलिस का यह अभियान अपराधियों की धरपकड़ में लगातार सफलता हासिल कर रहा है। पुलिस का कहना है कि द्वारका जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें: पटपड़गंज सीट से हार के बावजूद अवध ओझा का आत्मविश्वास बरकरार, बोले- राजनीति में रहूंगा

5379487