Delhi Cyber Crime: साइबर क्राइम के बढ़ते स्तर को देखकर दिल्ली पुलिस अलर्ट है। पुलिस ने साइबर अपराधियों को मात देने की पूरी योजना बना ली है। यह योजना आयोजित सेवा सप्ताह में बताया गया है। हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली पुलिस ने सेवा सप्ताह का आयोजन किया था, जो कि 16 फरवरी से शुरू होकर 22 फरवरी तकचला। इस आयोजन में दिल्ली पुलिस ने 5 ऐसे तरीके सुझाए हैं, जिससे साइबर अपराधियों को मात दी जा सकेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस द्वारा आयोजित सेवा सप्ताह का उद्देश्य आम जनता और पुलिस के बीच रिश्तों को मजबूत बनाना है। हर साल इस आयोजन के तहत लोगों को साइबर ठगों से सावधान रहने के लिए जागरूक किया जाता है। इस कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त पुलिस आयुक्त संजय कुमार जैन के नेतृत्व में किया गया।
जानें किन 5 तरीकोंसे साइबर अपराध पर लगेगी लगाम
पासवर्ड को लेकर कही ये बात
पुलिस ने बताया कि साइबर अपराधियों से बचने के लिए सबसे पहले ये जरूरी है कि हम अपने फोन का या फिर किसी ऐप का या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का पासवर्ड काफी स्ट्रांग बनाएं। पासवर्ड को हमेशा नंबर, संख्या और सिंबॉल को शामिल करके ही बनाएं। इसके अलावा समय-समय पर पासवर्ड को बदलते भी रहें।
अनजान ईमेल और लिंक करें डिलीट
पुलिस ने दूसरा तरीका बताया कि अनजान ईमेल और लिंक से सावधान रहें, उस पर क्लिक नहीं करें। अगर फोन पर अज्ञात लिंक या ईमेल आ भी जाता है, तो उसे बिना खोले डिलीट कर दें। नहीं तो लिंक खोलते ही हमारे फोन का डेटा अपराधियों के साथ शेयर हो सकता है।
एंटीवायरस का करें इस्तेमाल
दिल्ली पुलिस ने तीसरा तरीका सुझाते हुए कहा कि अपने कंप्यूटर, फोन और लैपटॉप में एंटीवायरस का इस्तेमाल करें। कुछ पैसे जरूर खर्च होंगे, लेकिन हमारा डेटा सुरक्षित रहेगा और कोई उसे हैक नहीं कर सकेगा। इसके अलावा ऑपरेटिंग सिस्टम को समय-समय पर अपडेट करते रहें।
सार्वजनिक वाई-फाई नहीं करें इस्तेमाल
ये गलती अधिकांश लोग करते हैं। जहां भी फ्री का वाई-फाई दिखता है, तुरंत उसे कनेक्ट कर लेते हैं। लेकिन ऐसा करके आप साइबर अपराधियों को न्योता दे रहे हैं। पुलिस ने बताया कि हमें सार्वजनिक वाई-फाई का इस्तेमाल करने से जितने हो सके बचना चाहिए।
ऑनलाइन गतिविधियों की करें निगरानी
पुलिस ने 5वां और आखिरी तरीका बताया कि अपने ऑनलाइन पेमेंट माध्यम या फिर ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की हमेशा खुद से निगरानी करते रहें। इसको लेकर सतर्क होने की जरूरत है और जैसे ही कुछ भी संदिग्ध दिखता है, उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें।
ये भी पढ़ें:- Prayagraj Murder: संगम नगरी में महापाप... महाकुंभ ले जाकर पत्नी का गला रेता, हत्या की वजह चौंकाने वाली