Delhi Police Raid: हाल के दिनों में कारोबारियों की दुकान, ऑफिस और बड़े शोरूम पर फायरिंग कर करोड़ों की रंगदारी के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली पुलिस की काफी फजीहत हो रही है। गैंगस्टर विदेश में बैठकर अपने गुर्गों के जरिये सरेआम गोली चलाकर रंगदारी का धंधा चला रहे हैं। कारोबारियों में दहशत व्याप्त है। ऐसे में पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच को शख्स हिदायत दी है कि इस तरह की वारदातों पर लगाम लगनी चाहिए।
इन जगहों पर पुलिस की छापेमारी
हाल में पुलिस मुख्यालय में हुई हाई लेवल मीटिंग में भी इसे लेकर रणनीति तय की गई थी। इसी के चलते मंगलवार रात राजधानी के यमुनापार, संगम विहार, द्वारका, नरेला और कंझावला में पुलिस की आधा दर्जन टीमों द्वारा बदमाशों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई। हालांकि इस कार्रवाई में कितने बदमाश हाथ लगे इसका खुलासा दिल्ली पुलिस की तरफ से नहीं किया गया है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस को एक बड़े गैंगस्टर के बारे में काफी अहम जानकारियां प्राप्त हुई है।
इन गैंग के ठिकानों पर छापेमारी
सूत्रों के मुताबिक यह छापेमारी लॉरेंस बिश्नोई, काला जठेड़ी, टिल्लू ताजपुरिया, हासिम बाबा, बंबीहा और गोगी गैंग से जुड़े बदमाशों के ठिकाने पर की गई है। रात भर यमुनापार से लेकर साउथ दिल्ली के संगम विहार, द्वारका, उत्तरी बाहरी दिल्ली के नरेला, कंझावला आदि इलाकों में पुलिस ने रेड डाली। इस कार्रवाई में स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच के अलावा दूसरी यूनिट की टीमें भी शामिल की गई थी। पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है, उनसे पूछताछ चल रही है।
300 दिनों में 160 मामले आए सामने
सूत्रों का कहना है कि पिछले करीब 300 दिनों के भीतर रंगदारी के 160 मामले सामने आ चुके हैं। देखा जाए तो औसतन हर दूसरे दिन एक कॉल है। अधिकांश कॉल विदेश से गैंग ऑपरेट कर रहे गैंगस्टर या उनके गुर्गों ने वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल या अंतर्राष्ट्रीय फोन नंबरों का इस्तेमाल करके किए हैं। बिल्डर, प्रॉपर्टी डीलर, ज्वैलर्स, मिठाई की दुकान मालिक और कार शोरूम के मालिक बदमाशों के टारगेट पर हैं।
ये भी पढ़ें:- Delhi Traffic Advisory: कल से दिल्ली में लगेगा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला, इन रूटों पर जाने से बचें