Delhi Police News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एक बदमाश के बीच गुरुवार सुबह मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में पुलिस ने गोली मारकर टिल्लू ताजपुरिया के एक शार्प शूटर निहाल को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी केवल 22 साल का है। यह मुठभेड़ रोहिणी इलाके में हुई है। फिलहाल, आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के मुताबिक, बदमाश निहाल पर आरोप है कि वह गैंगवार के चलते अमित लाकड़ा की हत्या में शामिल था। लाकड़ा, जो कि गोगी गिरोह का सदस्य था। उसकी 9 नवंबर को मुंडका के एक बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि टिल्लू ताजपुरिया के गिरोह ने गोगी गिरोह के सदस्य लाकड़ा को निशाना बनाकर उसकी हत्या की थी। लाकड़ा को हाल ही में डकैती के मामले में जमानत मिली थी।
पुलिस ने घटनास्थल से बरामद की बंदूक और दोपहिया वाहन
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक बंदूक और एक दोपहिया वाहन बरामद किया है, जिससे निहाल ट्रैवल कर रहा था। पुलिस ने कहा कि निहाल टिल्लू ताजपुरिया गैंग का सक्रिय सदस्य था और अपराध की दुनिया में उसकी अहम भूमिका थी।
शाहबाद डेयरी से तीसरा शूटर गिरफ्तार, मुठभेड़ में घायल
पुलिस ने हाल ही में शाहबाद डेयरी में एक शूटर रामनिवास उर्फ मोगली को गिरफ्तार किया, जो 4 नवंबर को नांगलोई और अलीपुर इलाके में गोलीबारी की घटनाओं में शामिल था। मुठभेड़ के दौरान रामनिवास के पैर में गोली लग गई, और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने उसके पास से दो हथियार और एक मोटरसाइकिल जब्त की है।
जबरन वसूली के लिए हुई गोलीबारी
रामनिवास और उसके साथियों ने नांगलोई और अलीपुर के इलाकों में एक शोरूम और कार्यालय के बाहर जबरन वसूली के लिए गोलीबारी की थी। पुलिस ने खेड़ा नहर के पास एक जाल बिछाकर रामनिवास को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि जब रामनिवास मोटरसाइकिल पर फरार हो रहा था, तब पुलिस ने नाकाबंदी कर उसे पकड़ लिया।
Delhi | Under operation Kavach 6.0 against narco offenders & criminals in the last 24 hours, Delhi police conducted Simultaneous operations at 874 locations across 15 districts of Delhi. 140 narco-offenders have been arrested in 139 NDPS cases, resulting in the recovery of a…
— ANI (@ANI) November 14, 2024
दिल्ली में गैंगवार और अपराध की बढ़ती घटनाएं
हाल के कुछ दिनों में लगातार दिल्ली में गैंगवार और अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। टिल्लू ताजपुरिया और गोगी गिरोह के बीच चल रही दुश्मनी के चलते शहर में कई हत्याएं और गोलीबारी की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस इन गिरोहों पर कड़ी निगरानी रखे हुए है और उनके खिलाफ लगातार कवच अभियान चला रही है।
इसे भी पढ़ें: गोगी गैंग के सदस्य अमित लाखड़ा मर्डर केस में खुलासा, टिल्लू गैंग ने ली जिम्मेदारी