Delhi Accident: दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना में कम से कम 10 लोग घायल हो गए हैं। जिसमें कई लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए पास के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहगीरों को कुचलने के बाद आरोपी कार ड्राइवर मौके से भागने की कोशिश की। लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर अपने कब्जे में ले लिया है।

कुछ लोगों की हालत गंभीर 

स्थानीय लोगों का कहना है कि ड्राइवर नशे की हालत में कार ड्राइव कर रहा था। जानकारी के मुताबिक यह हादसा पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के पास हुआ। जहां एक तेज रफ्तार कार ने 10 लोगों को कुचल दिया। कार ने राहगीरों और बाइक सवार से लेकर कई दुकानदार को टक्कर मार दी। जिसमें कुछ लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक सभी को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कई लोगों को हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे में बाइक सवार की हालत नाजुक बनी हुई है।

ये भी पढ़ें:- कंझावला में बाप ने बेटी का गला रेतकर की हत्या, शादी को लेकर होता था विवाद

नशे में कार चला रहा था ड्राइवर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के बाद कार चालक आरोपी मौके से भागने लगा। हालांकि, जब तक वह भाग पाता आस पास के लोगों ने उसे दबोच लिया और जमकर धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान देवेंद्र के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कार चालक शराब के नशे में था। उसके साथ कार में एक बच्चा भी मौजूद था। फिलहाल पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है।