दिल्ली में आज गुरु रविदास जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है और गुरु रविदास के 648वें जन्मोत्सव के मौके पर कई जगहों पर बड़े-बडे़ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सबसे बड़ा कार्यक्रम दोपहर 12 बजे के करीब लाल किले के 15 अगस्त पार्क में होगा। यह पहले धर्म सभा होगी और इसके बाद लाल किले के आसपास वाले इलाकों में शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है और लोगों को वैक्लपिक रास्तों पर जाने की सलाह दी है। आइए जानते हैं कि आज 11 बजे से दिल्ली के कौन-कौन से रास्तों में यातायात प्रभावित रह सकता है।
ये भी पढ़ें- Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर से ठंड होने वाली है पूरी तरह से गायब!, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली के इन रास्तों पर यातायात रहेगा प्रभावित
-नेताजी सुभाष मार्ग
- चर्च मिशन रोड
- एसपीएम मार्ग
-रानी झांसी रोड
- डीबीजी रोड
-खारी बावली मार्ग
- ईस्ट पार्क रोड
-गुरु रविदास रोड
-आर्य समाज मार्ग
दिल्ली में इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन
-सुभाष पार्ट टी-पाइंट
- छत्ता रेल चौक
-शांति वन चौक
-फतेहपुरी टी-पाइंट
- रोहतक टी-पाइंट
-चर्च मिशन रोड टी-पाइंट
-तिकोना पार्क टी-पाइंट
-झंडेवालां चौक
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों दी ये सलाह
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस वाहन चालकों को सलाह दी है कि ट्रैफिक जाम से बचने के लिए आज आप इन रास्तों से दूर रहें। इसके अलावा लोगों से सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी गई। वहीं जो लोग आज पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, कश्मीरी गेट बस अड्डा और चांदनी चौक जाने वाले हैं। उन्हें इन रास्तों पर जाम मिल सकता है। इसलिए वह समय से अपने घर से निकले।
ये भी पढ़ें- Delhi Next CM: इन 10 नवनिर्वाचित विधायकों में से चुना जाएगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री!, जेपी नड्डा से की मुलाकात