Delhi Police: बीते दिन पूरे देश में होली का त्योहार मनाया जा रहा था। दिल्ली में भी धूमधाम से रंगों के त्योहार की धूम थी। हालांकि कुछ लोगों ने दिल्ली की सड़कों पर मस्ती करते हुए कानून तोड़ा। बहुत से लोग शराब पीकर वाहन चलाते मिले, तो बहुत से लोग स्टंट करते नजर आए। दिल्ली पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की, जिसके कारण उन मनचलों की खुशियों पर पानी फिर गया।
संवेदनशील इलाकों में हुड़दंगियों पर पैनी निगाह
होली वाले दिन सुबह से ही लोग रंगों में सराबोर नजर आए। गलियों से लेकर सड़कों तक रंगों की धूम थी। वहीं कुछ लोगों की मस्ती कानून तोड़ने तक जा पहुंची। शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसते हुए ट्रैफिक पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की। इस दौरान नशे में वाहन चलाने वालों के चालान काटे गए। संवेदनशील इलाकों में पुलिस सख्ती से तैनात रही और कई कारों से काली फिल्में हटवाईं। दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर जगह-जगह एक्शन लिया। संवेदनशील इलाकों में हुड़दंगियों पर पैनी निगाह रखने के साथ ही शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए काम किया गया।
7000 से ज्यादा कटे चालान
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सड़कों पर 84 स्पेशल ड्रंकन ड्राइविंग चेकिंग टीमें और 40 ट्रैफिक और लोकल पुलिस की संयुक्त टीमें तैनात की थीं। इन टीमों द्वारा होली के दिन सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लगभग 1213 लोगों का चालान काटा गया। ट्रिपल राइडिंग में 573 चालान काटे गए। बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले 2376 लोगों के चालान काटे गए। कारों के शीशों पर काली फिल्म या टिंटेड ग्लास लगाने वालों के खिलाफ 97 चालान किए गए। बाकी अलग-अलग तरह के 2971 चालान किए गए। कुल मिलाकर होली के दिन 7230 चालान किए गए।
वालंटियर ने की पुलिस की मदद
दिल्ली के कई इलाकों में वालंटियर ने पुलिस की मदद की और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए काम किया। होली के अवसर पर दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने खुद भी जगह-जगह जाकर हालातों का जायजा लिया। वहीं उन्होंने जवानों को रंग लगाकर होली की बधाई भी दी।
विवादित बयानों के कारण बढ़ी पुलिस की टेंशन
रमजान का पाक महीना चल रहा है और बीते दिन होली के साथ ही रमजान के जुम्मे की नमाज थी। दोनों उत्सव एक साथ पड़ने के कारण कल का दिन पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा। बीते दिन रमजान और होली को लेकर विवादित बयान भी सामने आए, जिसके कारण पुलिस के लिए चेतावनी और ज्यादा बढ़ गई थी। पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में अधिक संख्या में पुलिस तैनात की, ताकि किसी तरह की घटना घटित न हो सके।
ये भी पढ़ें: Delhi Police: नाकाम हुई दिल्ली गैंगवार की साजिश, पुलिस ने खूनी खेल से पहले शूटर को किया गिरफ्तार