Valentine Day 2025 Delhi: वैलेंटाइन वीक चल रहा है। आज हग डे है, जबकि कल यानी 13 फरवरी को किस डे सेलिब्रेट किया जाएगा। इसके बाद 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा। प्रेमियों का वैलेंटाइन डे को लेकर खास उत्साहित होना लाजमी है। खास बात है कि 7 फरवरी से 14 फरवरी के बीच प्रेम को इजहार करने का मौका है, जबकि 15 फरवरी से 21 फरवरी तक अनचाहे पार्टनर से छुटकारा पाने का भी मौका है। अगर आपको भी 14 फरवरी के बाद ब्रेकअप होने का डर सता रहा है, तो अपनी प्रेमिका को दिल्ली की ये लव स्टोरी अवश्य पढ़ानी चाहिए। अगर आपकी गर्लफ्रेंड ब्रेकअप की सोच रही होगी तो इस कहानी को पढ़ने के बाद अचानक से आपका दिल तोड़ने से पहले 100 बार सोचेगी। तो चलिये वैलेंटाइन डे पर दिल्ली की इस अनोखी प्रेम कहानी के बारे में...

ब्रिगेडियर जनरल जॉन निकोलसन की प्रेम कहानी

अंग्रेज अधिकारी बिग्रेडियर जनरल जॉन निकोलसन को बेहद बहादुर अंग्रेज अधिकारी कहा जाता था। उसने भारत आकर अंग्रेजों की ओर से कई जंग लड़ी और सभी में जीत हासिल की। निकोलसन ने दिल्ली आकर अंग्रेजों के खिलाफ 1857 की क्रांति को दबाने में भी अहम भूमिका निभाई थी। बताया जाता है कि दिल्ली आने के बाद उसे भारतीय महिला से प्यार हो गया। वो उससे शादी करना चाहता था, लेकिन किसी कारण से वो असफल रहा। इतिहास के पन्नों में इस बात का खास जिक्र है।

बताया गया है कि जब निकोलसन को अपना प्यार नहीं मिला तो वो बदहवास सा हो गया। सभी ने उसे आगे के लक्ष्यों पर ध्यान देने को कहा, लेकिन बात नहीं बनी। अपने प्रेम को पाने में नाकाम रहने के बाद अंतत निकोलसन ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

आज भी घूम रहा निकोलसन का प्रेत

इंडियन पैरानॉर्मल सोसायटी की मानें तो जॉन निकोलसन का शव कश्मीरी गेट के पास स्थित लोथियन कब्रिस्तान में दफनाया गया था। यह जगह भूतिया इलाके में शामिल किया गया है। बताया जाता है कि आज भी निकोलसन का प्रेत इस कब्रिस्तान में भटकता है। ऐसे में शाम के बाद कब्रिस्तान में एंट्री पर रोक लगा रखी है। कुछ ब्लॉगरों ने भी दावा किया है कि उन्होंने इस कब्रिस्तान में रात गुजारी और अजीबोंगरीब आवाजें सुनी। लेकिन, कुछ ब्लॉगर का कहना है कि यहां कोई भी भूत प्रेत नहीं है, कुछ लोगों ने इसे शराब पीने का स्थान बना रखा है, जिससे लगता है कि यहां कोई रात को घूम रहा है। बहरहाल, सच कुछ भी हो, लेकिन यह हकीकत है कि निकोलसन सच में भारतीय महिला को गहरा प्रेम करता था, जिसके बिना उसे जिंदा रहना बेमाना लगा।

14 फरवरी के बाद कौन से दिन मनाए जाएंगे

7 से 14 फरवरी के बीच प्यार का इजहार करने का सप्ता है, वहीं 15 फरवरी से 21 फरवरी का सप्ताह भड़ास निकालने का है। नीचे जानिये 14 फरवरी के बाद प्रेमियों के लिए अपनी भड़ास निकालने के लिए कौन से दिन तय किए गए हैं... 

वैलेंटाइन के बाद तारीख कौन सा दिन मनाया जाएगा
15 फरवरी Slap Day
16 फरवरी Kick Day
17 फरवरी Perfume Day
18 फरवरी Flirt Day
19 फरवरी  Confession Day
20 फरवरी Missing Day
21 फरवरी   Breakup Day

ये भी पढ़ें: वैलेंटाइन वीक को बनाएं और भी खास, अपने पार्टनर के साथ देखें बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्में