Logo
दिल्ली में नई सरकार के गठन के साथ ही राजधानी में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए जाएंगे, जिससे राजधानी के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

Delhi Mohalla Clinic vs Ayushman Arogya Mandir: दिल्ली में नई सरकार के गठन के साथ ही राजधानी में स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े बदलाव की संभावनाएं बढ़ गई हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार के कार्यकाल में शुरू किए गए मोहल्ला क्लीनिक की जगह अब आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किए जाने की योजना बनाई जा रही है। केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत दिल्ली में 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए जाएंगे, जिससे राजधानी के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।  

दिल्ली में पिछली सरकार ने 1000 मोहल्ला क्लीनिक बनाने का वादा किया था, लेकिन अब तक 545 क्लीनिक ही बनाए जा सके हैं। नई सरकार के सत्ता में आने के बाद अब केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) और प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PM-ABHIM) को पूरी तरह लागू करने की योजना है, जिससे प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी।  

मोहल्ला क्लीनिक की जगह लेंगे आयुष्मान आरोग्य मंदिर

राजधानी में प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थापना की जाएगी, जिससे नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। आयुष्मान भारत योजना के तहत 1139 शहरी स्वास्थ्य और वेलनेस सेंटर स्थापित किए जाएंगे, जो प्राथमिक चिकित्सा जरूरतों को पूरा करेंगे। इसके अलावा, 11 जिला एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य लैब और 10 क्रिटिकल केयर ब्लॉक भी बनाए जाएंगे, जिससे आपातकालीन और गंभीर मरीजों को उन्नत चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी। 

ये भी पढ़ें: Delhi Mahila Yojana: भाजपा के वादे के बाद महिलाओं को कब से मिलेंगे 2500 रुपये? जानिए कौन कर सकता है अप्लाई?

पिछली सरकार के कार्यकाल में मोहल्ला क्लीनिक मॉडल को अपनाया गया था, लेकिन अब केंद्र सरकार की योजना के तहत नए स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना की जाएगी। पहले केंद्र और राज्य सरकार के बीच मतभेदों के कारण यह योजना प्रभावी रूप से लागू नहीं हो सकी थी, लेकिन अब इसे प्राथमिकता देते हुए राजधानी में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में काम किया जाएगा।

दिल्ली के 72 लाख लोगों को मिलेगा मुफ्त इलाज

आयुष्मान भारत योजना लागू होने से दिल्ली में 72 लाख से अधिक लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी, जिसमें 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को भी शामिल किया जाएगा। योजना का लाभ उठाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट abdm.gov.in पर पंजीकरण कराना होगा, जिसके बाद आधार कार्ड या राशन कार्ड को (PMJAY) कियोस्क पर वेरीफाई करवाना अनिवार्य होगा। यह योजना गरीब और निम्न मध्यम वर्ग के लोगों को कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान करेगी। साथ ही, दिल्ली में वर्तमान में मुफ्त राशन लेने वाले लोग भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में हूं, कहीं भागा नहीं... AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी, लगाए ये आरोप

केंद्र सरकार की मदद से लागू होंगी योजनाएं

दिल्ली का वार्षिक बजट 70,000 करोड़ रुपये का है, लेकिन भाजपा सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को केवल राज्य सरकार के बजट से लागू करना संभव नहीं होगा। इसलिए, केंद्र सरकार आयुष्मान भारत योजना और अन्य स्वास्थ्य परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद स्वास्थ्य योजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन की गारंटी दी है। केंद्र की मदद से दिल्ली में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को तेजी से मजबूत किया जाएगा, जिसमें नए अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों और विशेष चिकित्सा सुविधाओं की संख्या बढ़ाई जाएगी।

दिल्ली सरकार का बदलेगा लोगो और पंचलाइन

नई सरकार के गठन के साथ ही दिल्ली सरकार के लोगो और पंचलाइन में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। आम आदमी पार्टी के शासन में सरकार के लोगो में 'आप की सरकार' पंचलाइन जोड़ी गई थी, जबकि कांग्रेस सरकार के दौरान 'मेरी दिल्ली, मैं ही सवारूं' का इस्तेमाल किया जाता था। अब भाजपा सरकार बनने के बाद नई पंचलाइन और नया लोगो तैयार किए जाने की संभावना है, जिससे प्रशासनिक ब्रांडिंग को नया रूप दिया जाएगा और दिल्ली सरकार की नई पहचान स्थापित की जाएगी। 

स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार की उम्मीद

नई सरकार के गठन के साथ ही दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और नए अस्पतालों का तेजी से निर्माण किया जाएगा, जिससे गरीब और निम्न मध्यम वर्ग के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें। आधुनिक चिकित्सा उपकरणों और सुविधाओं से लैस नए स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे, वहीं सरकारी अस्पतालों को भी अपग्रेड किया जाएगा। इन सुधारों से दिल्ली के नागरिकों को उन्नत और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी।

5379487