दिल्ली के लोग जहां होली मनाने की तैयारी में जुटे हैं, वहीं आशंका भी सता रही है कि कहीं होली के दिन पानी की आपूर्ति न हो क्योंकि यह होली के रंग में भंग पड़ने जैसा हो जाएगा। बहरहाल, संबंधित विभागों ने भरोसा दिलाया है कि होली पर पानी की पर्याप्त आपूर्ति की जाएगी, लेकिन होली से पहले और बाद में समय-समय पर पेयजल आपूर्ति प्रभावित रह सकती है। कारण यह है कि सभी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की साफ-सफाई सुनिश्चित करनी है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नांगलोई वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई को लेकर भी शेड्यूल सामने आ चुका है। इसके अंतर्गत आने वाले एरिया में 31 मार्च तक अलग-अलग दिन पेयजल सप्लाई ठप रहेगी। ऐसे में लोगों को इस शेड्यूल को नोट कर अपने हिसाब से पर्याप्त पानी के इंतजाम की सलाह दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि नांगलोई वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में चार क्लेरिफायर है, जिन्हें साफ करने की योजना बनाई गई है।
सबसे पहले क्लेरिफायर नंबर 3 की सफाई 14 मार्च तक चलेगी। चूंकि 15 मार्च को होली है, लिहाजा सफाई काम नहीं होगा। इसके बाद 16 मार्च से 20 मार्च के बीच क्लेरिफायर संख्या 4 की सफाई सुनिश्चित की जाएगी। 22 से 26 मार्च के बीच क्लेरिफायर नंबर 1 की सफाई की जाएगी, इसके उपरांत 28 से 31 मार्च के बीच क्लेरिफायर नंबर 2 की सफाई करने की योजना बनाई गई है।
नांगलोई समेत ये क्षेत्र पेयजल सप्लाई बाधित रहेंगे
नांगलोई वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्लेरिफायर नंबर 3 की सफाई का कार्य आज से ही शुरू कर दिया गया है। इसके चलते नांगलोई, मुंडका, कुमरुद्दीन नगर, निहाल विहार, बक्करवाला, रणहौला, राजधानी पार्क, मोहन गार्डन, ज्वालापुरी, उत्तम नगर, विकास नगर समेत एक दर्जन से ज्यादा इलाकों में पानी नहीं आएगा।
इसके अलावा वसंत कुंज सेक्टर डी 3 और डी 4 ब्लॉक के अलावा, किशनगढ़, महरौली, राजपुर, दक्षिणपुरी डीडीएस ब्लॉक 20, पंचमुखी मंदिर, लाल कुआं, शालीमार बाग, आनंद निकेतन कॉलोनी, सुखदेव विहार, बिंदापुर का डी ब्लॉक, मंसाराम पार्क, ककरौला के अलावा द्वारका और मटियाला के इलाकों में पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के इन इलाकों में कल से 4 दिनों के लिए पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी, पढ़ें एडवाइजरी
दिल्ली जल बोर्ड ने दी ये हिदायत
दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि गर्मियों के हर सीजन से पहले वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की साफ-सफाई की जाती है। लोगों को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्यों को लेकर समय-समय पर लोगों को जागरूक किया जाएगा। शेड्यूल के हिसाब से लोगों को पर्याप्त पेयजल स्टोर कर लेना चाहिए। इसके अलावा लोगों को राहत देने के लिए टैंकरों के माध्यम से भी पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने लोगों से पानी की बर्बादी से बचने और विवेक से पानी के सही इस्तेमाल की की अपील की है। साथ ही, पेयजल संकट होने पर दिल्ली जल बोर्ड के हेल्पलाइन नंबरों पर भी संपर्क करने की सलाह दी है।