Delhi Weather Update: दिल्ली में बारिश का दौरा खत्म हो चुका है। मौसम विभाग ने बताया कि अब राजधानी में गर्मी का यू टर्न देखने को मिलेगा। कल सुबह दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई थी, जिसे तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी। इसके अलावा वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी सुधार आया था, चलिए बताते हैं कि अगले 5 दिनों तक दिल्ली का मौसम कैसा रंग बदलने वाला है।
AQI लेवल में आया सुधार
मौसम विभाग के मुताबिक, कल यानी शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। सुबह के समय हल्की बारिश होने से दिनभर का मौसम काफी कूल बना रहा। इससे वायु गुणवत्ता सूचकांक में भी काफी कमी आई है। कल दिल्ली का AQI लेवल महज 126 दर्ज किया गया था, जो कि काफी हद तक कंट्रोल में था।
किसी इलाके में हुई सर्वाधिक बारिश
दिल्ली में सबसे अधिक बारिश पीतमपुरा में दर्ज की गई थी। कल सुबह 8:30 बजे पिछले 24 घंटे में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। इसके अलावा सफदरजंग में 1.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। अभी फिलहाल बारिश का अनुमान नहीं है, लेकिन आईएमडी ने आशंका जताई है कि चार और पांच मार्च को राजधानी में तेज हवाएं चल सकती है, जबकि अगले 5 दिनों तक तापमान में उतार-चढ़ाव यूं ही देखने को मिलेगा।
आज कैसा रहने वाला है दिल्ली का मौसम
आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज की जाने की संभावना है। आज सुबह से ही राजधानी का मौसम काफी अच्छा है, धूप निकल चुकी है और बारिश के भी कोई आसार नहीं है।