Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में इन दिनों जमकर हंगामा हो रहा है। 2 दिन के बाद आज सदन की कार्यवाही हुई, जिसमें स्वास्थ्य संबंधित कैग रिपोर्ट पर च्चा हुई। आज विधानसभा स्पीकर ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को भी सदन में एंट्री दी। ऐसे में हंगामा होना तो लाजमी था। आप और बीजेपी विधायकों ने एक दूसरे पर खूब आरोप लगाए हैं। इसी बीच जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को हराने वाले बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है।
'कोरोना में केजरीवाल ने किया कत्लेआम'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारवाह ने कहा कि केजरीवाल जल्द ही फिर से जेल जाने वाला है। इस बार केजरीवाल पर इतनी धाराएं लगेंगी की जिंदगीभर जेल में सड़ता रहेगा। इस बार केजरीवाल को कभी जमानत नहीं मिलेगी। उन्होंने केजरीवाल की तुलना सिख विरोधी दंगों में दोषी करार दिए गए सज्जन कुमार तक से कर दी और कहा कि केजरीवाल भी सज्जन कुमार की तरह में जेल में सड़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह सज्जन कुमार में दंगे में कत्लेआम किया था, उसी तरह केजरीवाल ने भी कोरोना काल में कत्लेआम किया है। केजरीवाल के कारण न जाने कितने लोगों की जानें गई।
'आवंटित बजट के सिर्फ 200 करोड़ खर्च किए'
मारवाह ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार को कोरोना में खर्च करने के लिए 785 करोड़ रुपये दिए गए थे, लेकिन केजरीवाल ने सिर्फ 200 करोड़ खर्च किए। पूरी दिल्ली ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए दर-दर भटकते रहे, और अपनी जान गंवाते रहे, इन सभी का जिम्मेदार केजरीवाल है। मारवाह ने कहा कि दिल्ली में 80 फीसदी लोग ऑक्सीजन की कमी के कारण मरे हैं, जिसके लिए सीधे तौर पर केजरीवाल जिम्मेदार है। अगर केजरीवाल पैसे को नहीं बचाते और सिलेंडर की व्यवस्था करते तो हजारों लोगों की जान नहीं जाती।
ये भी पढ़ें:- दिल्ली विधानसभा में हंगामा: भगवान राम का अपमान करने पर मार्शल आउट का आदेश, अनिल झा के साथ कुलदीप कुमार भी सदन से बाहर