Logo
Delhi Weather Update: दिल्ली में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। बारिश का दौर अब खत्म होने जा रहा है, इसके साथ ही प्रदूषण और गर्मी का दौर शुरू होते जा रहा है। चलिए जानते हैं आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम।

Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी में मौसम तेजी से करवट बदल रहा है। कल दिल्ली में दिन भर बादल छाए रहा, लेकिन देर शाम हल्की बारिश से मौसम का मिजाज ठंडा हुआ। पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने या फिर कम होने के कारण प्रदूषण के स्तर में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। आज का मौसम भी ठंडा रहने वाला है। आईएमडी ने पहले ही आज यानी 18 सितंबर को लेकर दिल्ली में येलो अलर्ट जारी कर दिया था।

23 सितंबर तक रहता है मानसून

मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में हल्की से मध्यम तक बारिश हो सकती है। इससे मौसम काफी सुहावना हो जाएगा और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। मानसून भी दिल्ली से जाने वाला है। आमतौर पर देखा जाता है कि प्रत्येक वर्ष के 23 सितंबर को दिल्ली में मानसून खत्म हो जाता है, ऐसे में मानसून के जाने के बाद दिल्ली फिर से बारिश के लिए तरस जाएगा और इसका सीधा प्रभाव प्रदूषण के स्तर पर पड़ेगा। दिल्ली में प्रदूषण फिर से यू-टर्न मारने वाला है।

आज दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने बताया कि कल यानी 19 सितंबर को भी राजधानी में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इसके बाद अगले 4 दिनों तक दिल्ली में बारिश नहीं होगी। इससे प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाएगा और तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। 17 सितंबर को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया गया था।

प्रदूषण स्तर में होगी बढ़ोतरी

पिछले 3 दिनों से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है, इसका कारण है बारिश नहीं होना अथवा कम होना। शनिवार को दिल्ली में छिटपुट बारिश हुई थी, इस दिन दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 62 अंक था। रविवार को दिल्ली में बिलकुल भी बारिश नहीं हुई, इस दिन खराब वायु का स्तर बढ़कर 107 पहुंच गया और सोमवार को 139 पहुंच गया, जबकि कल यानी मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 163 दर्ज किया गया है, जो कि मध्यम श्रेणी में आता है। इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि प्रदूषण किस रफ्तार से बढ़ रहा है और जब बारिश नहीं होगी, तब प्रदूषण कितना बढ़ जाएगा।

ये भी पढ़ें:- Delhi Weather Update: कल सूखा-सूखा रहा राजधानी, प्रदूषण हो गया दोगुने से भी अधिक, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

5379487