Logo
Delhi Weather Update: आज भी दिल्ली के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। एक तरफ लोग प्रदूषण से परेशान होंगे, तो दूसरी ओर गर्मी। चलिए जानते हैं कब बदलेगी मौसम।

Delhi Weather Update: दिल्ली के लोग पिछले कई दिनों से बारिश की आशा कर रहे हैं, ताकि लोगों को उमस भरी गर्मी और प्रदूषण से राहत मिल जाए, लेकिन मौसम करवट बदलने का नाम नहीं ले रही है। पिछले कई दिनों से राजधानी में भारी गर्मी पड़ रही है, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। आज का भी मौसम कुछ ऐसा ही रहने वाला है, आज यानी गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

5 अक्टूबर से बदल जाएगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, 2 दिन बाद मौसम करवट बदलने वाली है। नवरात्रि के शुरुआती 2 दिन दिन तो भीषण गर्मी पड़ने वाली है और प्रदूषण भी बढ़ेगा, लेकिन 5 अक्टूबर से मौसम बदलनी शुरू हो जाएगी। आईएमडी ने बताया कि आसमान में बादलों का जमावड़ा तो 4 अक्टूबर से ही शुरू हो जाएगा, लेकिन 5 अक्टूबर से मौसम भी ठंडा हो जाएगा और बारिश की भी संभावना है। इसके बाद अगले 8 अक्टूबर तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा, जब लोगों को कभी बारिश तो कभी धूप देखने को मिलेगा।

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर

कल दिल्ली का मौसम भी कुछ ऐसा ही रहा था, कल भी सुबह से राजधानी में धूप खिली हुई थी, जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी और प्रदूषण स्तर भी बढ़ गया था। कल दिल्ली का एक्यूआई 174 दर्ज किया गया था, जो कि मध्यम श्रेणी में आता है, इससे साफ है कि दिल्ली वालों को मौसम की मार के कारण ना ही तो शुद्ध हवा मिल रही है और ना ही उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है। कल दिल्ली का अधिकतम  तापमान 37.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया था। 

ये भी पढ़ें:- Delhi Weather Update: उमस भरी गर्मी से रहेंगे परेशान, प्रदूषण से भी नहीं मिलेगी राहत, आज ऐसा रहेगा राजधानी का मौसम

5379487