Delhi New Chief Secretary: दिल्ली के नए मुख्य सचिव को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव नरेश कुमार का आज शनिवार को कार्यकाल खत्म हो रहा है। केंद्र सरकार ने नरेश कुमार के जगह पर अब आईएएस धर्मेंद्र कुमार को नियुक्त किया है। धर्मेंद्र कुमार एक सितंबर से अपना कार्यकाल संभालेंगे। जानें कौन हैं आईएएस धर्मेंद्र कुमार?

दिल्ली के नए मुख्य सचिव होंगे धर्मेंद्र कुमार

केंद्र सरकार ने दिल्ली के मुख्य सचिव का कार्यकाल संभाल रहे नरेश कुमार को अब एक्सटेंशन नहीं दिया। केंद्र सरकार ने उनकी जगह पर आईएएस धर्मेंद्र कुमार को नियुक्त किया है। धर्मेंद्र कुमार 1989 बैच के आईएएस अधिकारी है। इससे पहले भी वह कई अहम पदों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

कौन हैं आईएएस धर्मेंद्र कुमार

धर्मेंद्र कुमार 1989 बैच सीनियर आईएएस हैं। वह दिल्ली के मुख्य सचिव की रेस में पहले से बने हुए थे। आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र ने सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। धर्मेंद्र कुमार 19 अप्रैल, 2022 से अरुणाचल प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उन्हें अरुणाचल प्रदेश से दिल्ली ट्रांसफर किया गया है। इससे पहले वह नई दिल्ली नगरपालिका परिषद यानी एनडीएमसी के चेयरपर्सन की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।

इसके अलावा धर्मेंद्र कुमार दिल्ली सरकार के तमाम विभागों में खास जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। वह दिल्ली सरकार के रेवेन्यू विभाग में बतौर डिविजनल कमिश्नर सह सचिव के अलावा अर्बन डेवलपमेंट, दिल्ली नगर निगम आदि में कई जिम्मेदारियां निभा चुके हैं।

नरेश कुमार को दिए थे दो एक्सटेंशन

बता दें कि इससे पहले ऐसे माना जा रहा था कि इस बार फिर केंद्र सरकार द्वारा नरेश कुमार को एक्सटेंशन दिया जा सकता है, क्योंकि 30 नवंबर, 2023 को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें दो एक्सटेंशन दिए गए थे। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ और केंद्र सरकार ने धर्मेंद्र कुमार को दिल्ली का नया मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया।