Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो को दिल्ली की लाइफलाइन कहा जाता है। दिल्ली मेट्रो में रोजाना 40 लाख से ज्यादा लोग सफर करते हैं। मेट्रो लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाती है। हालांकि अब दिल्ली मेट्रो यात्रियों के साथ ही सामान भी लेकर जाएगी। इसके लिए डीएमआरसी ने ब्लू डार्ट के साथ समझौता ज्ञापन पर साइन किया है। इस समझौते से शहर में ट्रैफिक और प्रदूषण दोनों कम होगा। इस डील के जरिए पर्यावरण को लाभ होगा साथ ही डीएमआरसी की कमाई में भी मुनाफा होगा। 

डीएमआरसी ने ब्लू डार्ट के साथ साइन की डील

बता दें कि आज DMRC ने ब्लू डार्ट के साथ डील साइन किया है। इस समझौते से सामान की ढुलाई का तरीका ही बदल जाएगा। ब्लू डार्ट भारत की एक बड़ी लॉजिस्टिक कंपनी है, वे अब मेट्रो के जरिए भी सामान भेजेगा। ये काम ऐसे समय में होगा, जब मेट्रो में भीड़ कम होगी। 

ये भी पढ़ें: जीएमसीबीएल का बड़ा आदेश: गुरुग्राम की सिटी बसों में बुजुर्गों और दिव्यांगों को नहीं होगी परेशानी, इतनी सीटें रहेंगी आरक्षित

स्पेन की मेट्रो से सीख लेकर शुरू किया काम

दुनिया भर में कई ऐसी मेट्रो सेवाएं हैं, जो अतिरिक्त क्षमता का इस्तेमाल कर पैसे कमाती हैं। इस तरह से पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान मिलता है और साथ ही एक्स्ट्रा कमाई भी हो जाती है। स्पेन की मैड्रिड मेट्रो से सीख लेकर ये काम शुरू किया है। वहां भी मेट्रो के जरिए सामान एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाया जाता है। इससे सड़कों पर ट्रैफिक और इलाकों में प्रदूषण कम हुआ है। DMRC ने भी मैड्रिड प्रोजेक्ट से सीख लेकर ये काम शुरू करने का फैसला लिया है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के इस कदम से शहर के लोगों को भी फायदा मिलेगा। स्पेन की तरह यहां भी ट्रेफिक कम होगा और प्रदूषण स्तर में कमी आएगी। साथ ही एक जगह से दूसरी जगह सामान कम समय में पहुंच जाएगा। इस परियोजना से सप्लाई चेन की दक्षता में भी बढ़त होगी। 

ये भी पढ़ें: Noida Metro: नोएडा में एक नहीं तीन मेट्रो लाइन का हो रहा विस्तार, इन जगहों पर कनेक्टिविटी हो जाएगी आसान