Dog Friendly Restaurants in Delhi NCR: पालतू जानवरों में डॉग को सबसे अधिक वफादार माना जाता है। डॉग आसानी से परिवार के सदस्यों में शामिल हो जाते हैं। अगर आपने भी कुत्ता पाल रखा है, तो आप अच्छे से जानते होंगे कि डॉग की देखभाल छोटे बच्चे की तरह करनी पड़ती है। चूंकि आपने कुत्ता पाल रखा है, तो आप उसे रोजाना सुबह और शाम की सैर भी करवाते होंगे। क्या आपने सोचा है कि अपने इस प्यारे दोस्त को किसी दावत पर लेकर गए हो। अगर आपका जवाब न है, तो आपकी मजबूरी समझ में आती है कि दावत देने वाले लोग कुत्ते के आने पर ऐतराज कर सकते हैं। लेकिन, दिल्ली एनसीआर में कई ऐसी जगह हैं, जहां पालतू जानवरों को मेहमानों की तरह ट्रीट किया जाता है। दावत में ढेरों स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जाते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसी कौन सी जगह हैं, जिसे हम नहीं जान पाए। दरअसल, हम दिल्ली एनसीआर के डॉग फ्रेंडली रेस्टोरेंट्स की बात कर रहे हैं, जहां की विजिट न केवल आपके डॉग को आनंद से भर देगी, बल्कि आपका पूरा दिन भी यादगार बन जाएगा। नीचे पढ़ लीजिए दिल्ली एनसीआर में डॉग फ्रेंडली रेस्टोरेंट्स की पूरी लिस्ट...

बॉर्क्स एंड म्याऊज (Barks & Meows)

गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर ग्वाल पहाड़ी स्थित बार्क्स एंड म्याऊज जानवर प्रेमियों के लिए आदर्श स्थान है। यहां आपके और आपके पालतू जानवरों के लिए खास व्यंजन उपलब्ध रहते हैं। स्वच्छ और शांत वातावरण में आपको यहां असीम शांति की प्राप्ति होगी। साथ ही, आपका डॉग भी स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लेने के साथ कई मनोरंजक गतिविधियों में शामिल हो सकता है। यहां पर बाकायदा पालतू जानवरों के लिए स्विमिंग पूल भी है, जहां आपका डॉग भी इसका आनंद ले सकता है। यहां जगह सुबह 9 बजे से लेकर रात 10:30 बजे तक ओपन रहती है। दो लोगों के खाने का औसत खर्चा भी 2000 रुपये के आसपास है। जब भी टाइम मिले, आपको बॉर्क्स एंड म्याऊज की विजिट अवश्य करनी चाहिए।

बिग फैट सैंडविच (Big Fat Sandwich)

हौज खास के ई ब्लॉक स्थित बिग फैट सैंडविच कैफे भी डॉग लवर्स के लिए बेहतरीन जगह है। यहां आप किताब पढ़ सकते हैं, वहीं आपका डॉग अन्य कुत्तों के साथ मस्ती कर सकता है। खास बात है कि कैफे की ओर से जोई को रखा गया है। नाम से समझ गए होंगे कि यह भी एक प्यारा सा डॉग है। अगर आप भाग्यशाली रहे तो आपकी जोई से मुलाकात हो सकती है। यहां का माहौल आपको सेल्फी खींचने के लिए मजबूर कर देगा। यह कैफे सुबह 9 बजे से लेकर रात 11 बजे तक खुला रहता है। दो लोगों के खाने का औसत खर्चा करीब 700 रुपये के आसपास है। अगर आप हौज खास के आसपास रहते हैं, तो यहां का अनुभव लेना बनता है।

डॉग्स को ऐसे स्थान पर हकीकत में आएगा सच्चा मजा
ब्लू टोकाई (Blue Tokai)

साकेत में चंपा गली के पास ब्लू टोकाई कैफे भी आपके डॉग को निश्चित रूप से पसंद आएगा। यहां डॉग्स के बीच इंसानों की तरह आपस में घुलने मिलने का पर्याप्त समय मिल जाता है। इंसानों के इन प्यारे दोस्तों के बीच ऐसी गहरी दोस्ती हो सकती है कि आपका डॉग आपको दोबारा से यहां विजिट पर लाने की जिद्द करने लगेगा। यही नहीं, यहां के मस्त माहौल को देखकर आप भी स्वयं यहां दोबारा से आने की इच्छा करेंगे। यहां दो लोगों के खाने का औसत खर्चा 700 रुपये के आसपास है। यह सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है।

डिग्गिन कैफे (Diggin Cafe)

चाणक्यपुरी में सम्राट होटल के पास संतुष्टि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स स्थित डिग्गिन कैफे भी डॉग लवर्स को बेहद पसंद आएगा। यहां खुली जगह पर आरामदायक बैठने की व्यवस्था की गई है। यहां भी डॉग्स को मस्ती करते देखकर आपका दिल भी प्यार से भर जाएगा। आप सोचेंगे कि अगर यह जगह पहले पता चल जाती तो इसका शानदार अनुभव पहले ही हासिल हो जाता। अगर आपका दोस्त भी डॉग लवर है, तो उसे भी यहां की विजिट अवश्य करानी चाहिए।

हमारा दावा है कि वो आपको इस शानदार जगह पर लाने के लिए थैँक्स अवश्य बोलेगा। यहां दो लोगों के खाने का औसत खर्चा 1400 रुपये के आसपास है। यह खर्चा शायद आपको अधिक लग सकता है, लेकिन यहां की खासियतों को जानकर कम ही लगेगा। अगर आप भी यहां आना चाहते हैं तो सुबह 11 बजे से लेकर रात 11 बजे के बीच किसी भी वक्त विजिट कर सकते हैं।

इस कैफे में डॉग्स के लिए खाने पीने की ढेरों वैरायटी
क्विक ब्राउन फॉक्स कॉफी रोस्टर्स (Quick Brown Fox Coffee Roasters)

छतरपुर में रहने वाले डॉग लवर्स के लिए भी यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं लगेगी। यहां भी आपका प्यारा दोस्त मस्ती करके बेहद खुश नजर आएगा। यहां डॉग्स के लिए भी खाने पीने के कई विकल्प हैं। इसके अलावा आप भी काफी या स्वादिष्ट शेक के साथ ही स्वादिष्ट व्यंजनों का भी स्वाद ले सकते हैं। यहां दो लोगों के खाने का औसत खर्चा 1200 रुपये के आसपास है। यह सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है।

अब आप सोच रहे होंगे कि शायद हम कैफे का पता बताना भूल गए हैं। ऐसा नहीं है, हमें याद है कि अगर पता नहीं बताएंगे तो जाएंगे कैसे। यह डॉग फ्रेंडली कैफे छतररपुर के 100 फीट रोड पर धान मिल कपाउंड के पास स्थित है। अगर किसी से भी इसका नाम पूछ लिया तो आप बिना किसी परेशानी इस जगह पर पहुंच जाएंगे। तो देरी किस बात की, आप इन जगहों पर जाकर अपने डॉग्स के साथ क्वालिटी टाइम बिताए। दावा है कि आपको निराशा नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: मोदी जी का नाम लेकर चट कर लें 56 इंच की थाली, इनाम में मिलेंगे 8.5 लाख रुपये, नॉनवेज पर भी डबल ऑफर